Advertisement

बाइडेन-हैरिस को लेकर इस एस्ट्रोलॉजर की बात हुई सच, अब ट्रंप के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

एमी ट्रिप ने 1 अगस्त, 2020 को भविष्यवाणी की थी कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में होंगी. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने के लिए नॉमिनेशन कर दिया है.

एस्ट्रोलॉजर एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. (Photo: Instagram) एस्ट्रोलॉजर एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. (Photo: Instagram)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिषी) एमी ट्रिप ने इस साल 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जो बाइडेन के बाहर होने की सटीक तारीख की भविष्यवाणी की थी. अब उन्होंने अगला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर भविष्यवाणी की है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में के मुताबिक एमी ट्रिप का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप आगामी चुनाव जीतकर संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट बनेंगे.

Advertisement

एमी ट्रिप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को 'इंटरनेट का सबसे कुख्यात ज्योतिषी' के रूप में परिभाषित करती हैं. उनसे पूछा गया कि आपकी गणना के अनुसार ग्रहों की चाल क्या कहती है, अमेरिका का अगला कमांडर इन चीफ कौन होगा? इसके जवाब में एमी​ ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप का सूर्य उनके करियर के पेंटहाउस में है, जो वास्तविक के लिए काफी उपयुक्त है। संपत्ति मुगल.

एमी ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि ट्रंप का सूरज (Sun) उनके करियर के पेंटहाउस में है, जो आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त स्थिति है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ और भी कुछ चौंकाने वाली घटनाएं हो सकती हैं. ट्रिप ने कहा, 'ट्रंप का यूरेनस स्वर्ग के मध्य में स्थित है, जो उनके करियर और लक्ष्यों में अप्रत्याशितता का संकेत देता है.'

Advertisement

बता दें कि एस्ट्रोलॉजर यूरेनस को आकस्मिक उतार चढ़ाव और बड़े परिवर्तन का ग्रह मानते हैं. सारे ग्रहों में इसको सबसे ज्यादा वृद्ध माना जाता है. यूरेनस स्वर्ग और आकाश पर आधिपत्य रखता है. इससे पहले, एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की थी कि जो बाइडेन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बड़ा फैसला लेंगे. 11 जुलाई को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ट्रिप ने लिखा था, 'अगर बाइडेन को पद छोड़ना पड़ा तो यह मकर पूर्णिमा पर 29° मकर राशि पर होगा. बता दें कि मकर राशि सत्ता और बुढ़ापे पर शासन करता है. इसका 29° पर होना अंत का संकेत है.'

ट्रिप ने जो बाइडेन को लेकर की थी सटीक भविष्यवाणी

जब एक फॉलोवर ने एमी ट्रिप से पूछा कि जो बाइडेन आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा बड़ा फैसले किस तारीख को ले सकते हैं, तो उन्होंने 21 जुलाई कहा था. बता दें कि बाइडेन ने 21 जुलाई को ही घोषणा की थी कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस दिन पूर्णिमा था. 11 अगस्त, 2020 को एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की थी कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में होंगी. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने के लिए नॉमिनेशन कर दिया है.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एमी ट्रिप को यह भी अनुमान है कि अगस्त का महीना संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक कठिन दौर हो सकता है, जिसमें संभावित रूप से अधिक राजनीतिक हिंसा हो सकती है. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन 19 अगस्त को शिकागो में शुरू होने वाला है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार घोषित हों. क्योंकि खुद जो बाइडेन ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. अगर ऐसा होता है तो रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से उनका मुकाबला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement