Advertisement

काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर धमाका, 10 की मौत, 8 लोग घायल

अफगानिस्तान के काबुल में सैन्य हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका हो गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है. खामा प्रेस ने तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का हवाला देते हुए घटना के बारे में जानकारी दी है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • काबुल,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अफगानिस्तान के काबुल में सैन्य हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका हो गया है. खामा प्रेस ने तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में लोग घायल हुए हैं. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले बुधवार को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुगान शहर में विस्फोट हुआ था. तब घटना में चार लोग घायल हो गए थे. अब तीन दिन बाद फिर धमाका होने से 10 लोग मारे गए हैं.

Advertisement

खामा प्रेस ने बताया कि तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था. पिछले कुछ महीनों में युद्धग्रस्त काउंटी में विस्फोटों सहित बढ़ती सुरक्षा घटनाएं देखी गई हैं.

विस्फोट के बारे में किया जा रहा है पता

प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि सुबह 8 बजे काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई नागरिक मारे गए और घायल हो गए. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. विस्फोट के बारे में पता किया जा रहा है. इलाके को सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है. सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है.

12 दिसंबर को होटल में हमला हुआ था

इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है, क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. अनुमान लगाया गया था कि हमलावर होटल के अंदर मौजूद लोगों को बंदी बनाना चाहते थे.

Advertisement

तालिबान सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां बहुमंजिला काबुल लोंगन होटल से धुआं निकलते देखा. बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में वापसी के बाद से सुरक्षा में सुधार का दावा करता है, लेकिन कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से कई का दावा इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल चैप्टर ने किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement