Advertisement

इजरायल के ताजा हमले में हमास के कई मंत्रियों की मौत, नेतन्याहू ने नाइट अटैक में किया खात्मा

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 413 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.

गाजा में इजरायली हमलों की नई लहर. फोटो- आजतक गाजा में इजरायली हमलों की नई लहर. फोटो- आजतक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

गाजा में इजरायल के हवाई हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए हैं. हमले में हमास की सरकार के प्रमुख, महमूद अबू वाटफा भी मारे गए हैं, जो आंतरिक मंत्रालय के महानिदेशक थे. इनके अलावा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस भी इनमें शामिल थे. हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान और न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी इन हमलों के शिकार बने हैं.

Advertisement

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए इन हमलों ने 413 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें बच्चों की बड़ी संख्या शामिल है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 413 मृतकों को गाजा के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और कुछ लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 59 बंधकों का सवाल... 59 दिन बाद रमजान के दौरान गाजा में फिर गरजीं इजरायली तोपें, 342 फिलीस्तीनी मारे गए

19 जनवरी को शुरू हुआ था संघर्षविराम

हमास ने इजरायली हमलों को जनवरी 19 को शुरू हुए संघर्षविराम समझौते का एकतरफा उल्लंघन करार दिया है. हमास ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी चरमपंथी सरकार ने संघर्षविराम को रद्द करने का फैसला किया है, जिससे गाजा में बंधकों का अज्ञात भविष्य संकट में पड़ सकता है.

Advertisement

हमास ने अरब और इस्लामी देशों के लोगों, साथ ही पूरी दुनिया के "स्वतंत्र लोगों" से सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) सशस्त्र समूह ने भी इजरायल पर संघर्षविराम की वार्ताओं को "जानबूझकर खत्म करने" का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: Netanyahu Plan on Gaza: एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा मौतें, गाजा खाली करने का फरमान... नेतन्याहू ने तैयार कर लिया हमास के 'The End' का प्लान!

खानी यूनिस से लेकर रफाह, गाजा सिटी तक हमले का असर

अक्टूबर 2023 में शुरू हुए संघर्ष के बाद से ही अस्पताल पहले से ही भरे हुए हैं और ताजा हमलों के घायलों को संभालने में मुश्किलें आ रही हैं. गाजा के विभिन्न हिस्सों खानी यूनिस से लेकर रफाह, गाजा सिटी और देइर एल-बलह तक में इजरायल के रातभर के हमलों का असर देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement