Advertisement

इजरायल में हमलावर ने सैनिक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

हमले में जहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई है वहीं इजरायली सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया गया है. पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को गोली मार दी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमलावर हमले की जगह के नजदीक ही स्थित एक कस्बे में रहता था.

घटना के बाद वारदात स्थल पर मौजूद इराइली सुरक्षा बल (फोटो: रॉयटर्स) घटना के बाद वारदात स्थल पर मौजूद इराइली सुरक्षा बल (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:08 AM IST

उत्तरी इजरायल में एक हमलावर ने उत्पात मचाते हुए अपनी कार से एक इजरायली सैनिक को टक्कर मार दी और फिर उसे कई बार चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. संदिग्ध ने इसके बाद एक 85 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी.

आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि सोमवार को उत्तरी इजरायल में एक बस स्टॉप पर एक हमलावर द्वारा हमला किया गया. चाकू घोंपने और गोली चलाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया.

Advertisement

सैनिक की बंदूक छीनकर की गोलीबारी

पुलिस ने बताया कि हमलावर 25 वर्षीय इजरायली नागरिक था जो देश के अरब अल्पसंख्यक समुदाय से था. उसने अपनी कार से बस स्टॉप पर खड़े एक इजरायली सैनिक को टक्कर मार दी और फिर  कार से बाहर निकला और सैनिक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर उसकी बंदूक छीन ली.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता फिलिस्तीनी निर्देशक पर इजरायली प्रवासियों का हमला, घायल हुए हमदान बल्लाल

इसके बाद हमलावर ने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कार पर गोली लगने से मौत हो गई. इजरायल की एंबुलेंस सेवा ने घटनास्थल पर ही उसे मृत घोषित कर दिया.

सैनिक बुरी तरह जख्मी

वहीं इजरायली सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया गया है. पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को गोली मार दी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमलावर हमले की जगह के नजदीक ही स्थित एक कस्बे में रहता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement