Advertisement

'हमारा जनादेश नकली है', चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच लीक हुआ पाकिस्तानी गवर्नर का ऑडियो क्लीप

लीक हुए एक ऑडियो को कथित तौर पर सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी का बताया जा रहा है. ऑडियो में सिंध के गवर्नर को 'हमारा जनादेश 100 प्रतिशत नकली है' कहते हुए सुना जा सकता है. एक अन्य लीक ऑडियो क्लिप एमक्यूएम-पी के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल का है. उन्होंने इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि भी की है.

पाकिस्तान चुनाव के मुख्य चेहरे. (फाइल फोटो) पाकिस्तान चुनाव के मुख्य चेहरे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर दो ऑडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये ऑडियो क्लिप इमरान खान और उनकी पार्टी PTI के उन दावों को बल देता है जिनमें उन्होंने पाक आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. दरअसल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) के मुख्य नेताओं के दो ऑडियो क्लिप बुधवार को वायरल हुए. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनावों के नतीजों पर सवाल उठाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के उन आरोपों को बल मिला है जिसमें चुनाव में धांधली और जनादेश के चोरी होने की बात कही गई थी. 

Advertisement

लीक ऑडियो में क्या है? 

लीक हुए एक ऑडियो को कथित तौर पर सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी का बताया जा रहा है. लीक हुए एक ऑडियो में सिंध के गवर्नर को 'हमारा जनादेश 100 प्रतिशत नकली है' कहते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो क्लिप में टेसोरी को किसी से बात करते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहे हैं कि जब वो गवर्नर बने, तो MQM-P और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का गठबंधन था. लेकिन जब पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस ने सरकार बनाई, तो MQM ने अप्रैल 2022 में अपना पाला बदल लिया, जो उनके मतदाताओं को पसंद नहीं आया. राज्यपाल ने को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि 8 फरवरी को हुए मतदान उनकी पार्टी को वोट नहीं मिला. 

ऑडियो लीक में गवर्नर को यह भी कहते सुना जा सकता है कि वे (पाक सेना और पीएमएल-एन की ओर इशारा करते हुए) एमक्यूएम को केंद्र में एक मंत्रालय और सिंध में गवर्नर का पोस्ट दे रहे हैं. टेसोरी को ऑडियो में यह भी कहा है कि अगर एमक्यूएम-पी शहबाज शरीफ के सरकार में शामिल होती है, तो यह पार्टी के लिए खराब फैसला होगा. 

Advertisement

दूसरे ऑडियो में भी नकली जनादेश की बात

एक अन्य ऑडियो जो लीक के बाद सामने आया है, उसमें एमक्यूएम-पी के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल को यह कहते हुए सुना गया कि जब वो पीएमएल-एन प्रतिनिधिमंडल से मिले तो उन्हें दो बातें बताईं गईं. एक कि पीपीपी कह रही है कि एमक्यूएम-पी का जनादेश 100 प्रतिशत नकली है. दूसरा कि पीएमएल-एन और पीपीपी के पास सरकार बनाने के लिए जरुरी संख्या बल है, ऐसे में एमक्यूएम-पी को साइडलाइन कर दिया जाना चाहिए. 

मुस्तफा कमाल ने ऑडियो क्लिप की पुष्टि की है. कमाल ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा किए गए दावे में कोई नई बात नहीं है. वो लोग जनादेश को फर्जी बताते रहे हैं. एमक्यूएम-पी ने कराची में नेशनल असेंबली की 17 सीटें जीतीं थीं. इसके पीटीआई ने दावा किया कि इन सीटों पर एमक्यूएम-पी के प्रतयाशी तीसरे स्थान पर भी नहीं थे.

PTI ने लगाया था धांधली का आरोप 

इमरान खान और उनकी  पार्टी PTI ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार PTI समर्थित इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों ने 92 सीटें जीतीं थीं. यह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) से अधिक है. इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों ने प्रांतीय विधानसभाओं में 113 सीटें अपने नाम की थीं. 

Advertisement

पाक में गठबंधन सरकार 

किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलके के कारण पीएमएल-एन और पीपीपी ने चार अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में बड़ी संख्या में निर्दलीय भी शामिल हैं, जिन्हें पीटीआई का समर्थन प्राप्त था. अब ये या तो पीएमएल-एन में शामिल हो गए हैं या फिर गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं. इन पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन अभी यह तय नहीं हो सका है है कि नई सरकार कब शपथ लेगी. 

पंजाब प्रांत में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. पीटीआई ने उन्हें फर्जी मुख्यमंत्री तक कह डाला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement