Advertisement

मनीला में सू की से मिले UN महासचिव, रोहिंग्या मुस्लिमों की वापसी का किया अनुरोध

म्यामांर की स्टेट काउसंलर के साथ अपनी बैठक में संरा महासचिव ने विस्थापित मुसलमानों की वापसी की इजाजत देने की जरूरत का जिक्र किया, जो पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए हैं.

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की
मोहित ग्रोवर
  • मनीला, फिलीपींस ,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को म्यामांर की नेता आंग सान सू की से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह हजारों रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की गरिमामय वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं. दरअसल, ये लोग अपने खिलाफ हिंसा होने पर बांग्लादेश पलायन कर गए हैं.

इससे अलग, यहां आसियान शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी सू की से मुलाकात की और राखाइन प्रांत में मानवीय संकट पर चर्चा की. म्यामांर की स्टेट काउसंलर के साथ अपनी बैठक में संरा महासचिव ने विस्थापित मुसलमानों की वापसी की इजाजत देने की जरूरत का जिक्र किया, जो पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग गए हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कल हुई एक बैठक में भी रोहिंग्या मुद्दा का जिक्र हुआ था.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महासचिव और स्टेट काउंसलर ने राखाइन प्रांत की स्थिति के बारे में चर्चा की. महासचिव ने इस बात का जिक्र किया कि मानवीय सहायता, सुरक्षित, गरिमामय और स्वैच्छिक वापसी तथा समुदायों के बीच वास्तविक सुलह सुनिश्चित करने के लिए पुरजोर कोशिशें की जाने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद अगस्त से छह लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी म्यामांर के बौद्ध धर्म बहुल राखाइन प्रांत से बांग्लादेश पलायन कर गए हैं. गुतारेस ने आसियान-संरा बैठक में भी रोहिंग्या मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि इस लंबी त्रासदी में और क्षेत्र में अस्थिरता के संभावित स्रोत में चिंताजनक वृद्धि हुई है. फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रोक के मुताबिक आसियान सम्म्मेलन में रोहिंग्या मुद्दा उठा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement