हैरतअंगेजः ऑस्ट्रेलिया की झाड़ियों में लगी आग का जिम्मेदार भारतीय मॉनसून!

एक हैरतअंगेज खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की झाड़ियों में लगी आग के पीछे भारतीय मॉनसून का देरी से लौटना एक बड़ा कारण है. जंगलों की आग पर शोध करने वाले एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर के नान ग्लेन जंगलों में लगी आग को देखते स्थानीय निवासी. (फोटोः एपी) ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर के नान ग्लेन जंगलों में लगी आग को देखते स्थानीय निवासी. (फोटोः एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • 3 लोगों की मौत, 150 घर जलकर खाक
  • हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा
एक हैरतअंगेज खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की झाड़ियों में लगी आग के पीछे भारतीय मॉनसून का देरी से लौटना एक बड़ा कारण है. जंगलों की आग पर शोध करने वाले एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है. आपको बता दें कि जंगल की झाड़ियों में लगी इस आग की वजह से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 150 घर जल गए हैं. हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है.

मेलबर्न यूनिवर्सिटी के जुड़े वैज्ञानिक ट्रेंट पेनहम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी इस आग के पीछे भारतीय मॉनसून की देरी से खत्म होना है. पेनहम कहते हैं कि पूरी दुनिया में बदलने वाले मौसम आपस में जुड़े होते हैं. इन्हें अलग करके नहीं देखा जा सकता. यानी कहीं गर्मी होती है तो कहीं ठंडी. लेकिन यह एकदूसरे से किसी न किसी तरह से जुड़ाव होता है.

Advertisement

क्या 10 हजार किलोमीटर दूर असर डालता है मॉनसून?

लेकिन हैरतअंगेज बात यह है कि क्या भारतीय मॉनसून का देरी से जाना 10 हजार किलोमीटर दूर स्थित ऑस्ट्रेलिया के किसी इलाके (डार्विन-जहां आग लगी है) में असर डालेगा? भारत में इस बार अक्टूबर महीने के बीच तक रिकॉर्ड बारिश हुई है. जबकि, एशिया में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हर साल जून से सितंबर के बीच खत्म हो जाता है. फिर ये हवाएं दक्षिण की ओर बढ़ती हैं.  

दुनिया भर के बदलते मौसम की वजह से ऑस्ट्रेलिया में आग

ट्रेंट पेनहम ने कहा कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के इन इलाकों में बारिश होती है, जहां आग लगी है. लेकिन वैश्विक स्तर पर मौसम में हो रहे बदलावों की वजह से ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट गर्म हो गया. इससे उसके आग की चपेट में आने का जोखिम बढ़ गया है. भयावह आग के लिए ये स्थितियां अनुकूल होती हैं जो इस वक्त हमें दिखाई दे रहा है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल

जंगलों में लगी भयावह आग के चलते ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में 7 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है. यहां करीब 8.50 लाख हेक्टेयर जमीन आग की वजह से बरबाद हो चुकी है. सिर्फ यही नहीं सिडनी पर भी आग की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि अभी की स्थिति 10 साल के इतिहास में सबसे भयावह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement