
ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस वॉशिंगटन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे यहां आधिकारिक दौरे पर पहुंचे थे. हालांकि, उनके स्टाफ के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बरनबी जॉयस के दफ्तर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान में कहा गया है कि बरनबी जॉयस को आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि उनके स्टाफ के अन्य सदस्य कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. जॉयस को कोरोना के हल्के लक्षण थे. इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बरनबी जॉयस ऑस्ट्रेलिया के पहले बड़े नेता हैं, जो इस लहर में संक्रमित हुए हैं. जॉयस मंगलवार को ही अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. वे ब्रिटेन से अमेरिका के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने वॉशिंगटन में अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की थी.
जारी है कोरोना का कहर
कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. यूरोप के कई देश अभी भी कोरोना की लहर का सामना कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और रूस समेत दुनिया के 40 देशों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है.
अकेले ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. हाल ही में ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में इंग्लैंड के कई इलाकों में ओमिक्रॉन के कम्युनिटी स्प्रेड की बात मानी थी.