Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: भारतीय समुदाय के नेता को 40 साल की सजा, 5 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान दोषी कटघरे में बैठा रहा. धनखड़ ने सिडनी में अपने घर में या उसके आस-पास महिलाओं को नशीला पदार्थ देने से पहले उन्हें लुभाने के लिए फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नेता को 40 साल की सजा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नेता को 40 साल की सजा
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय समुदाय के नेता बालेश धनखड़ (43) को पांच कोरियाई महिलाओं के साथ सुनियोजित तरीके से बलात्कार के लिए 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसमें 30 साल की गैर-पैरोल अवधि शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान दोषी कटघरे में बैठा रहा.

धनखड़ ने सिडनी में अपने घर में या उसके आस-पास महिलाओं को नशीला पदार्थ देने से पहले उन्हें लुभाने के लिए फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए. 

Advertisement

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व IT सलाहकार ने इसके बाद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उनका रेप किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोषी धनखड़ ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो भी बनाया. शुक्रवार को जेल भेजते हुए जिला न्यायालय के जस्टिस माइकल किंग ने कहा कि अपराधी का आचरण 'पूर्व-नियोजित, विस्तृत रूप से निष्पादित, चालाकीपूर्ण और अत्यधिक हिंसक' था और उसने दिखाया कि यौन संतुष्टि की उसकी इच्छा प्रत्येक पीड़ित के प्रति पूर्ण और निर्दयी थी.

स्प्रेडशीट में महिलाओं की जानकारी

21 से 27 साल की उम्र की सभी महिलाएं दुर्व्यवहार के वक्त या तो बेहोश थीं या उनकी हालत बहुत खराब थी. धनखड़ ने एक भयानक एक्सेल स्प्रेडशीट रखी थी, जिसमें उसने अपने फर्जी नौकरी विज्ञापन के प्रत्येक आवेदक को उसके रूप और बुद्धिमत्ता के आधार पर रेटिंग दी थी.

Advertisement

स्प्रेडशीट में हर पीड़िता के साथ उसकी बातचीत, उनकी डीटेल्स, उनकी कमजोरी और उनकी योजनाओं के लिए उसका आकलन भी दर्ज था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में गिरफ़्तारी से पहले तक, धनखड़ को भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच काफ़ी सम्मान प्राप्त था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एक सैटेलाइट समूह की स्थापना की और हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें: समुद्री सुरक्षा, संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा तकनीक... CDS जनरल अनिल चौहान के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बड़ी बातें

धनखड़ ने एबीसी, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, टोयोटा और सिडनी ट्रेन्स के साथ डेटा विज़ुअलाइज़ेशन कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया. वह 2006 में एक छात्र के रूप में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

अक्टूबर 2018 में पांचवे केस में पुलिस ने उसके सिडनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट पर छापा मारा और डेट-रेप ड्रग्स और एक वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया जिसे घड़ी रेडियो के रूप में छिपाया गया था. 2023 में एक जूरी ने उसे 39 अपराधों का दोषी पाया, जिसमें यौन उत्पीड़न के 13 मामले शामिल थे. धनखड़ ने महिलाओं को नशीला पदार्थ देने या सहमति के बिना सेक्स करने की बात से इनकार किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement