Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में फिर चाकूबाजी, चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बिशप पर हमला, कई घायल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिडनी वेस्ट स्थित वेकले के एक चर्च में धर्म से जुड़े उपदेश देने के दौरान एक बिशप और कई अन्य लोगों को कथित तौर पर चाकू मार दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

आस्ट्रेलिया के सिडनी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. तीन दिनों में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है. चाकूबाजी में कई लोग घायल हो गए. घटना सिडनी के एक चर्च में घटित हुई. चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान एक बिशप पर हमला हुआ. हमले में बिशप समेत कई अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स प्रार्थना के दौरान बिशप पर चाकू से हमला करता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिडनी वेस्ट स्थित वेकले के एक चर्च में धर्म से जुड़े उपदेश देने के दौरान एक बिशप और कई अन्य लोगों को कथित तौर पर चाकू मार दिया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस फिलहाल हमले के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई के शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में घटित हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति ने पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से पहले, एक महिला और उसके बच्चे सहित दुकानदारों को बेरहमी से चाकू मारना शुरू कर दिया. चाकूबाजी की घटना के बाद शनिवार को सिडनी केवेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement