Advertisement

नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने किया ऐसा काम, एक साथ लगी दो लॉटरी, बना करोड़पति

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स को एक साथ दो लॉटरी लगी है. शख्स ने पत्नी को मनाने के लिए एक साथ लॉटरी के दो टिकट खरीदे और उन पर पत्नी के बताए नंबर डालकर ड्रॉ के लिए जमा कर दिया. इसके बाद शख्स को दोनों टिकट पर जैकपॉट लग गया. उसकी पत्नी पिछले 30 सालों से लॉटरी में एक ही नंबर डाल रही थी, अब जाकर उसे सफलता मिली है.

शख्स को एक साथ दो लॉटरी लगी है (Photo- Reuters) शख्स को एक साथ दो लॉटरी लगी है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स को अपनी पत्नी की नाराजगी से लाखों डॉलर का फायदा हुआ है. नाराज पत्नी के मनाने के लिए शख्स ने एक ही तरह के नंबर डालकर लॉटरी के दो टिकट जमा कर दिए. इसके बाद दोनों ही टिकटों पर उसका जैकपॉट लग गया और उसे 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (13 लाख अमेरिकी डॉलर, 10 करोड़ 76 लाख 15 हजार) मिले हैं.

Advertisement

दरअसल, पति ने एक हफ्ते पहले ही एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. टिकट पर पत्नी के बताए नंबर को डालने के बजाए उसने अपने मन से नबंर डाल दिए थे जिससे उसकी पत्नी बेहद नाराज हो गई थी. नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने अगले हफ्ते दो लॉटरी के टिकट खरीदे और दोनों पर एक ही नंबर डालकर उसे ड्रॉ के लिए जमा कर दिया.

दो टिकट पर एक ही नंबर की कहानी मजेदार

सोमवार को दोनों पति-पत्नी को 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से सम्मानित किया गया. News.com.au के मुताबिक, शख्स ने लॉटरी जीतने के बाद कहा, 'हमने एक ही नंबर को दो टिकटों में क्यों डाला, इसकी कहानी बड़ी मजेदार है. मैं पिछले हफ्ते अपनी पत्नी के बताए नंबर को टिकट पर डालना भूल गया था. इसे लेकर वो मुझसे नाराज थी. इसलिए इस हफ्ते मैंने सोचा कि इसकी भरपाई के लिए मैं उसके नंबर को दो बार ड्रॉ में डालूंगा.'

Advertisement

शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी 30 सालों से लॉटरी में एक ही नंबर डालकर अपना लक आजमा रही है. अब पत्नी का अथक प्रयास रंग लाया है और दोनों टिकटों पर जैकपॉट लग गया. हालांकि, पत्नी को नहीं पता था कि उसके पति ने उसके बताए नंबर से एक के बजाए दो टिकट ड्रॉ के लिए जमा किए हैं.

शख्स ने बताया, 'आज सुबह से ही वो प्रार्थना कर रही थी कि टिकट पर उसका जैकपॉट लग जाए और जब हमें पता चला कि हम एक टिकट पर 10 लाख डॉलर जीत गए हैं, तब मैंने सोचा कि उसे दूसरे टिकट के बारे में भी बता देता हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा, हमने इतनी बड़ी रकम जीत ली है.'

पति-पत्नी इस पैसे से अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं. शख्स की पत्नी ने कहा, 'इस पैसे से मैं एक घर खरीद सकती हूं. मैं अपने बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य पर भी इस पैसे को खर्च करूंगी.'

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 18 लाख 45 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति के लॉटरी जीतने की संभावना होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement