Advertisement

इंजन से टकराए पक्षी, फिर फट गया ऑक्सीजन टैंक... अजरबैजान प्लेन क्रैश में अब तक 42 लोगों की मौत

अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.

कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कजाकिस्तान में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. 

स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.

Advertisement

स्थानीय मीडिया ने घटनास्थल से जिंदा बचे लोगों को दिखाते हुए फुटेज जारी की है. एक महिला सदमे की हालत में दिख रही है और उसे कोई बड़ी चोट नहीं है. उसे विमान के टेल (पिछला हिस्सा) से बाहर निकाला गया और वह दर्द से चिल्लााती नजर आ रही है. क्लिप में एक आदमी भी दिख रहा है जो लंगड़ाकर चल रहा था, लेकिन उसे कोई और चोट नहीं दिख रही थी. घटनास्थल से दूसरे धुंधले वीडियो में दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शव दिखाई दिए.

पक्षी टकराने से हुआ हादसा?

हादसे के तुरंत बाद दो टुकड़ों में बंट चुके प्लेन से कुछ लोग घायल हालत में बाहर आते नजर आए. उनके चेहरे पर हादसे की दहशत साफ नजर आ रही थी. फायर और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और विमान में लगी आग को बुझाया. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

शुरुआती जांच का हवाला देते हुए स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह हादसा पक्षी के टकराने के कारण हुआ है. समाचार आउटलेट ऑर्डा ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विमान के एक इंजन से पक्षी टकराए, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. विमान क्रैश से पहले ही कई यात्री बेहोश हो गए.

प्लेन क्रैश के कई वीडियो आए सामने

प्लेन क्रैश के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में ये विमान हवा में लहराता नजर आता है. इसकी ऊंचाई तेजी से कम होती चली जाती है. कुछ ही सेकंड के भीतर ये जमीन से टकराता है और इसमें भयंकर आग लग जाती है. 

एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें जमीन से टकराने के बाद विमान में लगी आग को बुझाया जाता है. इस दौरान कुछ यात्री जहां विमान से बाहर निकलते नजर आते हैं, वहीं रेस्क्यू टीम विमान में फंसे दूसरे यात्रियों को वहां से निकालती दिखती है. ये यात्री दहशत में हैं और जो घायल हैं वो तकलीफ में नजर आते हैं. 

तीसरे वीडियो में क्रैश होने से पहले विमान एक बार ऊंचाई पर जाने की कोशिश करता दिखता है. लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम हो जाती है और उसका रुख नीचे की ओर हो जाता है. और फिर यहां से वो जमीन की तरफ आता है जहां टकराने के बाद उसमें आग लग जाती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि विमान को GPS जैमिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement