Advertisement

ट्रंप पर नहीं PAK को यकीन, बगदादी की मौत के लिए IS के बयान का इंतजार

अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी तड़पता हुआ मरा है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी आका की मौत का ऐलान किया है लेकिन अभी पाकिस्तान इस पर यकीन नहीं कर रहा है.

अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया बगदादी (फोटो: AP) अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया बगदादी (फोटो: AP)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया बगदादी
  • पाकिस्तानी सेनेटर रहमान मलिक का ट्वीट
  • अभी IS के रिएक्शन का इंतजार करने को कहा

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया है. अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी तड़पता हुआ मरा है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी आका की मौत का ऐलान किया है लेकिन अभी पाकिस्तान इसपर यकीन नहीं कर रहा है. पाकिस्तानी सीनेट रहमान मलिक ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि अभी IS की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

रहमान मलिक ने ट्वीट में लिखा, ‘बगदादी की मौत के बारे में अभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सूचना दी है, लेकिन अभी तक IS ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. अगर वो मर गया है तो उन्हीं खुशी है. सीरिया में इस वक्त काफी कन्फ्यूज माहौल चल रहा है. देखते हैं कि वो सच में मरा है या नहीं’.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट कर और फिर दुनिया के नाम अपने संदेश में अबु बकर अल बगदादी की मौत का ऐलान किया था. सीरियाई सीमा के पास अमेरिकी सेना ने बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें बगदादी अपने तीन बच्चों के साथ मारा गया.

अमेरिकी सेना को आता देख, चारों ओर से घिर जाने के बाद जब बगदादी को लगा वह अब नहीं बच सकता है, तो उसने अपने आप को बच्चों समेत उड़ा लिया. बाद में लाश के टुकड़ों की जांच की गई और इस बात की पुष्टि हुई कि वो बगदादी ही था.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लगातार भारत में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश करते हैं. कई बार ये कोशिश नाकाम भी रही है, वहीं पिछले कुछ समय से IS भी भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. IS की ओर से दक्षिण भारत, जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वो नहीं हो सका. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी ISIS की इसमें मदद कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement