Advertisement

पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दुनिया भर में सड़क पर उतरे बलोच

पाकिस्तानी सेना लंबे समय से बलूचिस्तान के लोगों पर कहर और जुल्म ढहा रही है. बलोचों की आवाज को दबाया जा रहा है और उनको कुचला जा रहा है.

जर्मनी में पाकिसतान के खिलाफ प्रदर्शन करते बलोच जर्मनी में पाकिसतान के खिलाफ प्रदर्शन करते बलोच
राम कृष्ण
  • बर्लिन/वॉशिंगटन,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

पाकिस्तान और चीन के खिलाफ बलूचिस्तान के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. अब बलोच कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम और चीन की ओर से क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. बलोच कार्यकर्ता जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, स्वीडन, ब्रिटेन, नीदरलैंड और नॉर्वे समेत दुनिया भर में पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना लंबे समय से बलूचिस्तान के लोगों पर कहर और जुल्म ढहा रही है. बलोचों की आवाज को दबाया जा रहा है और उनको कुचला जा रहा है. बलूचिस्तान की जनता पाकिस्तान से आजादी के लिए आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के कार्यकर्ता जर्मनी की राजधानी बर्लिन समेत कई पश्चिमी देशों में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बर्लिन में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ रैली निकाली.

 

 

इस दौरान बलोचों के हाथों में पाकिस्तानी विरोधी नारे लिखे बैनर थे. प्रदर्शनकारी बलूचिस्तान से पाकिस्तानी परमाणु हथियारों को हटाने की भी मांग कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान ने 28 मई 1998 में बलूचिस्तान के चघाई हिल में परमाणु परीक्षण किया था. इसकी वजह से क्षेत्र की वनस्पतियां नष्ट हो गई थीं और वन्यजीवों को भारी नुकसान हुआ था. साथ ही जहरीले परमाणु एडिएशन से क्षेत्र का वातावरण दूषित हो गया. स्थानीय लोग कई बीमारियों की चपेट में आए गए. बलोचों का कहना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार बलूचिस्तान समेत दुनिया भर के लिए खतरा हैं.

Advertisement

 

 

बलोचों ने अमेरिकी सरकार से मांग की गई कि जब तक बलूचिस्तान आजाद नहीं हो जाता है, तब तक अमेरिका पाकिस्तान को मदद देना बंद करे. बलोच कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेरिका समेत दुनिया भर के देशों को बलोचों का समर्थन करना चाहिए. कुर्द की तरह बलोच भी सेकुलर हैं और दुनिया भर में हर तरह के आतंकवाद एवं धार्मिक कट्टरपंथ का विरोध करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement