Advertisement

जिस जहाज की टक्कर से ढह गया अमेरिका का ब्रिज, उसे चला रहा था भारतीय, सभी 22 लोग सुरक्षित

अमेरिका के बाल्टीमोर में Key Bridge ढह जाने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच पता चला कि जहाज पर सवार दो पायलटों समेत सभी 22 क्रू मेंबर भारतीय थे. जहाज को संचालित करने वाली कंपनी ने स्पष्ट किया कि वे सभी सुरक्षित हैं.

जहाज पर सवार सभी भारतीय सुरक्षित (Source: Reuters) जहाज पर सवार सभी भारतीय सुरक्षित (Source: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

अमेरिका के बाल्टीमोर में Francis Scott Key Bridge पर दुर्घटनाग्रस्त हुए कंटेनर जहाज पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर भारतीय थे. इस जहाज को संचालित करने वाली कंपनी ने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं. सिनर्जी मरीन ग्रुप ने एक बयान में यह स्पष्ट भी किया कि दो पायलटों सहित क्रू मेंबर के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

सिनर्जी मरीन ग्रुप के चार्टर मैनेजर ने कहा कि दुर्घटना से "कोई प्रदूषण भी नहीं हुआ है." सिंगापुर के झंडे वाला जहाज ग्रेस ओशियन कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है, जो बाल्टीमोर पोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था. हालांकि, रवाना होने के थोड़ी ही देर बाद जहाज पटाप्सको नदी पर बने Key Bridge से टकरा गया. टक्कर के चंद सेकेंड में ही ब्रिज ढह गया और इससे गुजर रहे वाहन पानी में समा गए.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका जा रहे जहाज की टक्कर और नदी में समा गया अमेरिका का ऐतिहासिक पुल... एक्सपर्ट ने गिनाईं हादसे की 4 वजह

लापता की तलाश के लिए बड़े अभियान की जरूरत

बताया जा रहा है कि आठ लोगों की एक टीम पुल पर गड्ढों को ठीक कर रही थी और वे नदी में गिर गए. बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट की मानें तो इनमें दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर है लेकिन दूसरा पूरी तरह सुरक्षित है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है और "बड़े क्षेत्र" में तलाशी अभियान की जरूरत है.

Advertisement

ब्रिज से गुजर रहे वाहन भी पानी में समा गए

948 फुट का कंटेनर जहाज ब्रिज के पिलर से टकरा गया था, जिसके बाद ब्रिज का ढांचा पानी में समा गया. पता चला कि ब्रिज पर हादसे के वक्त कुछ वाहन भी क्रॉस कर रहे थे, जो पानी में जा गिरे. जहाज की पहचान 'DALI' के रूप में हुई है, जो अमेरिका के बाल्टीमोर से श्रीलंका के कोलंबा के लिए रवाना हुआ था और तड़के 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: बाल्टीमोर के सबसे लंबे पुल से टकराया मालवाहक जहाज, कई वाहन पानी में गिरे

मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने बताया कि कंटेनर जहाज लगभग आठ समुद्री मील की रैपिड स्पीड से यात्रा कर रहा था, लेकिन ब्रिज से टकराने के बाद शिप की स्पीड कम हो गई. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक 'दुर्घटना' ही है और इसमें आतंकी हमले के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement