Advertisement

बांग्लादेश में सुसेन गिती बनीं मेजर जनरल, पहली बार किसी महिला को मिला ये पद

बांग्लादेश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब किसी महिला को आर्मी में इतना बड़ा पद दिया गया हो. सुसेन गिती को मेजर जनरल बनाकर बांग्लादेश की हसीना सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है.

फोटो इंडिया टुडे से फोटो इंडिया टुडे से
रविकांत सिंह
  • ढाका,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

बांग्लादेश आर्मी ने सुसेन गिती को मेजर जनरल बनाया है. बांग्लादेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अधिकारी को आर्मी में इतना बड़ा ओहदा दिया गया है.

आर्मी चीफ जनरल अजीज अहमद और क्वार्टरमास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शम्सुल हक ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गिती को उनका बैज प्रदान किया. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर जनरल गिती के पति ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद हुसैन साद खुद भी सेना के विशेषज्ञ फिजिशियन हैं. गिती ने 1985 में राजशाही मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली. 1986 में उन्होंने बांग्लादेश आर्मी में फिजिशियन डॉक्टर के तौर पर सेवा शुरू की.

गिती ने कई सैन्य अस्पतालों के अलावा संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में विशेषज्ञ पैथोलॉजिस्ट के तौर पर सेवाएं दी हैं. सुसेन गिती फिलहाल आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष हैं.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में महिला सशक्तीकरण का बड़ा अभियान चलाया है. आईएसपीआर की एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सुसेन गिती को मेजर जनरल का पद देना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement