Advertisement

बांग्लादेश: ड्राइवर ने खोया कंट्रोल तो खाई में गिरी बस, हादसे में 16 लोगों की मौत

बांग्लादेश में एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें कि ड्राइवर समेत 16 लोगों की जान चली गई. बता दें कि मदारीपुर जिले के कुतुबपुर इलाके में रविवार की सुबह पदमा ब्रिज के एप्रोच रोड से ढाका जाने वाली एक बस पलट गई.

बांग्लादेश में सड़क हादसे में 16 लोगों की गई जान बांग्लादेश में सड़क हादसे में 16 लोगों की गई जान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के कुतुबपुर इलाके में रविवार की सुबह पदमा ब्रिज के एप्रोच रोड से ढाका जाने वाली एक बस के पलट जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

शिबचर हाईवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी अबू नईम एमडी मोफज्जेल हक ने कहा कि दमकल सेवा और पुलिस स्थानीय लोगों के साथ बचाव अभियान चला रही है. घायलों को उनकी चोटों की गंभीरता के आधार पर स्थानीय और ढाका अस्पतालों में ले जाया गया है.

Advertisement

ड्राइवर ने खोया कंट्रोल

कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इमाद परिभान बस के ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह खाई में गिर गई. सुबह 8:15 बजे तक, बस चालक सहित 14 मृतकों को बस के मलबे से निकाला जा चुका था और दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

कई अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायल यात्री

मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने कहा कि घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

(इनपुट- सहीदुल हुसैन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement