Advertisement

बांग्लादेश को कब मिलेगी जनता द्वारा चुनी सरकार? चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का एकमात्र एजेंडा देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराना है. एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा कि हम बांग्लादेश के 18 करोड़ लोगों के एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं, और कुछ नहीं.

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन. (PTI/File Photo) बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन. (PTI/File Photo)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

बांग्लादेश में स्थायी सरकार के चयन के लिए आम चुनाव कब होंगे इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने रविवार को स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि आम चुनावों की तैयारी चल रही है. अंतरिम सरकार ने दो समयसीमा निर्धारित की है- इस साल दिसंबर और अगर कुछ बड़े चुनावी सुधार हुए तो जून 2026 में आम चुनाव होंगे. 

Advertisement

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का एकमात्र एजेंडा देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराना है. एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा कि हम बांग्लादेश के 18 करोड़ लोगों के एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं, और कुछ नहीं. उन्होंने 7वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें: 'कोई चुनाव में धांधली कर भले जीत जाए, लेकिन...', बोले बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन

नासिर उद्दीन ने कहा, 'वोट लोगों का अधिकार है और हमें अपार संघर्ष की कीमत पर यह अधिकार हासिल करना है. अब हम अधिकार स्थापित करने और एक सुंदर और स्वीकार्य चुनाव की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना अपना कर्तव्य समझना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने लगातार चार चुनाव जीतने वाली अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्पष्ट संदर्भ में कहा, 'चुनावों में हेरफेर करके कोई चुनाव जीत सकता है, लेकिन हमेशा सत्ता में नहीं रह सकता... इतिहास यही कहता है.' पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: छात्र नेता नाहिद इस्लाम का अंतरिम सरकार से इस्तीफा, शेख हसीना को हटाने में थी अहम भूमिका

डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नासिर उद्दीन ने यह भी सुझाव दिया कि राष्ट्रीय आम सहमति आयोग सभी राजनीतिक दलों से चुनाव के दौरान चुनावी आचार संहिता का पालन करने की प्रतिज्ञा ले सकता है. उन्होंने कहा, 'चुनावी आचार संहिता का पालन करने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग करने के लिए राजनीतिक दलों से हम लिखित में शपथ पत्र लेने पर विचार कर रहे हैं.' बांग्लोदश चुनाव आयोग के मुताबिक देश में कुल 12,18,32,274 पात्र मतदाता हैं. इनमें से 6,33,61,615 पुरुष और 6,03,69,665 महिलाएं हैं, वहीं 994 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement