Advertisement

'शेख हसीना को बता दें, भाषण हमें पसंद नहीं...', ढाका गए विदेश सचिव से क्या बोले बांग्लादेशी समकक्ष?

बांग्लादेश के विदेश सचिव ने कहा है कि शेख हसीना भारत में रहकर बांग्लादेश के बारे में भाषण दे रही हैं, जो उनकी सरकार को पसंद नहीं है और इस बारे में भारत को बता दिया गया है. उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमले की भारतीय मीडिया की कवरेज पर भी सवाल उठाए हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Photo- Reuters) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समूहों पर हमले की खबरें लगातार आ रही हैं. हाल ही में इस्कॉन से जुड़े हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी कर ली गई जिसके खिलाफ काफी विरोध-प्रदर्शन भी हुए. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की इस स्थिति पर भारतीय मीडिया की कवरेज को लेकर बांग्लादेश ने भारत के समक्ष आपत्ति जताई है.

Advertisement

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम उद्दीन ढाका दौरे पर गए विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त में हुए तख्तापलट और तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित शत्रुतापूर्ण रवैये को लेकर भारत की मीडिया में चल रहे दुष्प्रचार और भ्रामक बयानों से भारत को अवगत कराया गया है.'

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. जसीम उद्दीन ने कहा कि भारत सरकार को यह भी कहा गया है कि वो शेख हसीना को बताए कि बांग्लादेश की सरकार को उनका भारत में भाषण देना पसंद नहीं है. शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत भाग आई थीं और तब से भारत में ही रह रही हैं.

उनके भारत में रहकर बांग्लादेश के बारे में बात करने को लेकर जसीम उद्दीन ने कहा, 'हमने भारत का ध्यान पूर्व प्रधानमंत्री की तरफ से भारत में दिए जा रहे भाषण की तरफ दिलाया है. शेख हसीना भारत में रहकर भाषण दे रही हैं जो सरकार को पसंद नहीं आ रहा है. उनकी मौजूदगी से दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमने कहा है कि हमें वह भाषण पसंद नहीं आया जो शेख हसीना भारत में बैठकर दे रही हैं.... यह बात उन्हें (शेख हसीना) बता दी जानी चाहिए. विक्रम मिस्री ने इस मामले पर ध्यान दिया है.'

Advertisement

अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भी बोले

अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों पर बोलते हुए बांग्लादेश के विदेश सचिव ने कहा, 'हमने इस बात पर जोर दिया है कि बांग्लादेश में रहने वाला हर इंसान अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन करता रहा है. इस संबंध में किसी भी तरह के भ्रम या दुष्प्रचार की कोई गुंजाइश नहीं है.'

विदेश सचिव ने आगे कहा कि भारत को यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हमने कहा है कि यह हमारा अंदरूनी मामला है और दूसरे देशों का हमारे अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करना सही नहीं है. बांग्लादेश दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने से परहेज करता है और दूसरे देशों को भी हमारे प्रति ऐसा ही सम्मान दिखाना चाहिए.'

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हत्याओं को लेकर बोले बांग्लादेशी विदेश सचिव

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश की तरफ से सीमा पर अवैध गतिविधियां तेज हुई हैं.

इसे लेकर बांग्लादेशी विदेश सचिव से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, 'हमने भारत सरकार से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा, हमने भारत सरकार से लंबित सीमा मुद्दों को हल करने का भी अनुरोध किया जिसमें सीमा पार अपराध, ड्रग्स की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए भारत के साथ सहयोग करना शामिल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement