Advertisement

बांग्लादेश की महिला पत्रकार का शव झील में मिला, मौत से पहले फेसबुक पर किए थे रहस्यमय पोस्ट

ढाका में एक महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव झील से बरामद हुआ, जिसके कुछ घंटे पहले उन्होंने फेसबुक पर दो रहस्यमय पोस्ट किए थे. उनकी मौत की जांच जारी है.

32 वर्षीय सारा रहनुमा एक बंगाली भाषा के समाचार चैनल की न्यूजरूम संपादक थीं. (फोटो: सारा रहनुमा/फेसबुक) 32 वर्षीय सारा रहनुमा एक बंगाली भाषा के समाचार चैनल की न्यूजरूम संपादक थीं. (फोटो: सारा रहनुमा/फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

बांग्लादेश में 32 वर्षीय महिला पत्रकार का शव बुधवार को एक झील में पाया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पहचान सारा रहनुमा के रूप में हुई है, जो एक बांग्ला-भाषा के न्यूज चैनल में न्यूजरूम एडिटर थीं. रहनुमा का शव ढाका के हाटीरझील झील में बुधवार तड़के मिला. वहां से गुजरते एक व्यक्ति, जिसने उन्हें उस हालत में देखा, ने शव को झील से बाहर निकाला और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें स्थानीय समयानुसार लगभग 2 बजे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने उनके शव की बरामदगी की पुष्टि की. अपनी मौत से पहले रहनुमा ने मंगलवार रात को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर दो रहस्यमय पोस्ट किए थे. एक 10:24 बजे और दूसरा 10:36 बजे. दूसरे पोस्ट में उन्होंने फहीम फैसल नामक के व्यक्ति को टैग किया था.

पहला पोस्ट बांग्ला में था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मृत्यु से संबंधित जीवन जीने से बेहतर है मर जाना.'

दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपनी और फैसल की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वे दोनों बांग्लादेश के झंडे की पट्टियां पहने हुए थे. 

उन्होंने लिखा, 'आप जैसे दोस्त का होना बहुत अच्छा था. भगवान आपका हमेशा भला करे. आशा है आप जल्द ही अपने सभी सपने पूरे करेंगे. मुझे पता है कि हमारे पास बहुत सारी योजनाएं थीं. माफ़ कीजिए, मैं हमारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाऊंगी. भगवान आपकी जिंदगी के हर पहलू में आपको आशीर्वाद दें.'

Advertisement

करीब एक घंटे बाद, 11:25 बजे, फहीम फैसल की तरफ से एक कमेंट किया गया, जिसमें उन्होंने रहनुमा से खुद को नुकसान न पहुंचाने की गुजारिश की. उन्होंने लिखा, 'आप सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्हें मैंने कभी भी पाया है. इस दोस्ती को बर्बाद मत कीजिए! खुद को कोई नुकसान मत पहुंचाइए.'

पुलिस ने कहा कि उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. हालांकि, सारा रहनुमा की मौत के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इसे 'बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला' करार दिया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहनुमा के पति सैयद शुभ्रो ने बताया कि घटना वाले दिन वह रात को काम से वापस नहीं लौटीं. उन्हें सुबह 3 बजे के आसपास जानकारी दी गई कि उन्होंने हाटीरझील झील में छलांग लगा दी है. शुभ्रो ने यह भी बताया कि रहनुमा कुछ समय से उनसे अलग होना चाहती थीं. 

इस दंपति ने एक काजी ऑफिस में जाकर तलाक को अंतिम रूप देने की योजना बनाई थी, लेकिन बांग्लादेश में अशांति के बाद के हालात के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement