Advertisement

उधर मोहम्मद यूनुस चीन में, इधर अचानक अमेरिकी आर्मी के बड़े जनरल पहुंच गए बांग्लादेश

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल जोएल 'जेबी' वॉवेल ने बांग्लादेश सशस्त्र बलों के अपने समकक्षों से मुलाकात की, जिससे बांग्लादेश सेना के साथ मजबूत संबंधों के लिए अमेरिकी सेना की प्रतिबद्धता को बल मिला.

मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो) मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस इस वक्त चीन के दौरे पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के एक टॉप सेना अधिकारी ढाका पहुंचे. अमेरिका ने क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सेना के महत्व को ध्यान में रखते हुए उसे अपने सैन्य हार्डवेयर से लैस करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. अमेरिकी सेना के डिप्टी कमांडिंग जनरल ढाका ढाका पहुंचे हैं. 

Advertisement

मंगलवार देर रात जारी एक बयान में, अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल जोएल 'जेबी' वॉवेल ने बांग्लादेश सशस्त्र बलों के अपने समकक्षों से मुलाकात की, जिससे बांग्लादेश सेना के साथ मजबूत संबंधों के लिए अमेरिकी सेना की प्रतिबद्धता को बल मिला.

इसमें कहा गया है कि उन्होंने साझा सुरक्षा हितों और चल रहे सहयोग पर बात की, जिसके तहत उन्होंने अंतर-संचालन और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यूएस-ओरिजिन उपकरणों की क्षमताओं को बढ़ाने पर बात की. वोवेल ने बांग्लादेश की सेना की भी तारीफ की.

क्या-बातचीत हुई?

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बांग्लादेश संगबाद संस्था (BSS) ने कहा कि अमेरिकी जनरल ने बांग्लादेश की सेना द्वारा घरेलू सुरक्षा के लिए जारी समर्थन को स्वीकार किया.

BSS ने बताया, "विजिट के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल वोवेल ने बांग्लादेश की सेना अधिकारियों के साथ हाई-लेवल चर्चा की. उन्होंने इस दौरान आर्मी स्टाफ जनरल के चीफ वाकर उज जमान से भी बात की."

Advertisement

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने बांग्लादेश की प्राथमिक सैन्य चुनौतियों और उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां अमेरिका समर्थन दे सकता है. इस यात्रा का मुख्य फोकस 2025 की गर्मियों में होने वाले आगामी 'एक्सरसाइज टाइगर लाइटनिंग' पर था.

यह भी पढ़ें: Muhammad Yunus China Visit: विरोधी एक्टिव, सेना पर सस्पेंस और चीन की शरण में मोहम्मद यूनुस... क्या बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने वाला है?

वॉवेल संयुक्त राज्य अमेरिका इंडो-पैसिफिक कमांड (USINDOPACOM) की J5/रणनीति योजनाओं और नीति के लिए डिप्टी कमांडिंग जनरल भी हैं, जो रक्षा विभाग की एकीकृत कमांड योजना (UCP) द्वारा परिभाषित छह भौगोलिक लड़ाकू कमांडों में से एक है.

वॉवेल की ढाका यात्रा, शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद किसी सीनियर अमेरिकी जनरल द्वारा की गई पहली ऐसी यात्रा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement