Advertisement

बांग्लादेश ने माना- शेख हसीना के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों पर हुए 88 हमले, हिंदू रहे निशाने पर

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा की इन 88 घटनाओं में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा की ये घटनाएं 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच दर्ज की गई थीं.

मोहम्मद यूनुस मोहम्मद यूनुस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

बांग्लादेश की सरकार ने आखिरकार इस बात को मान ही लिया कि शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं. बांग्लादेश सरकार ने माना है कि शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद देशभर में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के 88 मामले दर्ज किए हैं. 

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा की इन 88 घटनाओं में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

बांग्लादेश सरकार ने ये खुलासा भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री का दौरा खत्म होने के एक दिन बाद किया है. शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार ढाका पहुंचे भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बांग्लादेश सरकार के सामने हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाया था.

शफीकुल आलम ने बताया कि 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच देशभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा से जुड़ी 88 घटनाएं दर्ज की गई थीं. आलम ने कहा कि घटनाओं और गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई और भी इलाकों में नई घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं, जिनमें पीड़ित हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोग हों.

आलम ने कहा कि कुछ मामलों में ऐसे लोगों को निशाना बनाया गया है जो अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर के बाद हुई घटनाओं की जानकारी भी जल्द ही साझा की जाएगी.

Advertisement

बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया था. उसके बाद से ही वहां अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए थे. हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भारत ने कई बार चिंता जताई थी. हालांकि, बांग्लादेश सरकार ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती थी कि हिंदुओं को उनकी आस्था के कारण निशाना नहीं बनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement