Advertisement

Jaishankar Visit: शेख हसीना ने चीन को दिया झटका, भारत को चटगांव बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के दौरे पर हैं. अब वह शुक्रवार को ढाका से भूटान के लिए रवाना होंगे. जयशंकर ने बांग्लादेश की पीएम को भी भारत आने का न्योता दिया है. वहीं उन्होंने बताया है कि संयुक्त सलाहकार आयोग की 7वें दौर की बैठक नई दिल्ली में होगी.

एस जयशंकर और एके अब्दुल मोमेन की मुलाकात हुई एस जयशंकर और एके अब्दुल मोमेन की मुलाकात हुई
aajtak.in
  • ढाका,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • पीएम बोलीं- पूर्वोत्तर के राज्यों से सुधरेगी कनेक्टिविटी
  • बांग्लादेश का मुख्य बंदरगाह है चटगांव पोर्ट 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के दौरे पर हैं. वहां की पीएम शेख हसीना ने भारत को पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे-असम और त्रिपुरा के लिए अपने चटगांव बंदरगाह का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है. शेख हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने पीटीआई को बताया कि प्रधान मंत्री हसीना ने कहा कि दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी चटगांव बंदरगाह का उपयोग करने से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को विशेष रूप से फायदा होगा. 

Advertisement

शेख हसीना को भारत आने का निमंत्रण

ढाका पहुंचे जयशंकर ने शेख हसीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया. जयशंकर ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामनाएं. दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.

शेख हसीना के साथ आधे घंटे तक चली बैठक

प्रेस सचिव के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पार मार्गों को फिर से शुरू करने के लिए पहल की गई थी, जिन्हें 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रोक दिया गया था. तब बांग्लादेश पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा था.

आधे घंटे चली शेख हसीना-जयशंकर की बैठक

प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना की जयशंकर के साथ आधे घंटे से अधिक लंबी बैठक के दौरान कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमेन के साथ बातचीत की और फिर संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी.

Advertisement

आपसी सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने बांग्लादेश और भारत के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने चल रहे बांग्लादेश-भारत सहयोग के बारे में संतोष जाहिर किया, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प जताया, समग्र रूप से सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए क्षेत्रीय स्थिरता पर जोर दिया.

बैठक में कई बड़ी समस्याओं को सुलझाया

जयशंकर ने कहा कि नई दिल्ली में संयुक्त सलाहकार आयोग की 7वें दौर की बैठक होगी. इस बैठक के लिए वह बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि  यह बैठक हमारे संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए जमीन तैयार करने का एक अच्छा मौका देगी. हालांकि दोनों में से किसी नेता ने यह नहीं बताया कि यह बैठक कब होगी. वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा, "हमने भारत के साथ कई बड़ी और महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान कर लिया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के असर पर भी हुई बात

स्थानीय मीडिया ने करीम के हवाले से कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग, कुशियारा और फेनी नदियों का जल बंटवारा, वर्तमान कोविड -19 स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई. संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे जयशंकर का बांग्लादेश की वायुसेना के हवाई अड्डे बंगबंधु में विदेश मंत्री मोमेन ने स्वागत किया. उनकी बांग्लादेश यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री हसीना की भारत यात्रा के लिए आधार तैयार करना है.

Advertisement

अब ढाका के भूटान जाएंगे जयशंकर

मोमेन ने विदेश सेवा अकादमी में जयशंकर को इफ्तार की दावत दी. इसके बाद जयशंकर के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया. जयशंकर शुक्रवार को ढाका से भूटान के लिए रवाना होंगे. उनकी बांग्लादेश की आखिरी यात्रा पिछले साल मार्च में हुई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement