Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी

ढाका में वारी थाना के ड्यूटी अधिकारी ने बताया, ‘आरके मिशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई है.’

रोहित गुप्ता
  • ढाका ,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

आईएसआईएस के समर्थक होने का दावा करते हुए कुछ लोगों ने रामकृष्ण मिशन के एक हिंदू पुजारी को जान से मारने की धमकी दी है. इन लोगों ने धमकी दी कि पुजारी ‘इस्लामिक बांग्लादेश’ में अपने धर्म का प्रचार बंद कर दे. धमकी के बाद आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ढाका में वारी थाना के ड्यूटी अधिकारी ने बताया, ‘आरके मिशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई है.’ अधिकारी ने पुजारी का नाम बताने से इंकार कर दिया. मिशन के अधिकारियों की प्रतिक्रिया अभी मिल नहीं पाई है लेकिन पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम आईएस के लैटरहेड पर पुजारी को धमकी भरा पत्र मिला. पत्र भेजने वाले ने खुद को एबी सिद्द‍िकी बताया है.

Advertisement

हिंदू प्रोफेसर पर भी हुआ हमला
अधिकारी ने बताया कि पत्र में लिखा है, ‘बांग्लादेश एक इस्लामिक देश है. आप यहां पर अपने धर्म का प्रचार नहीं कर सकते. अगर आप लगातार प्रचार करते हैं तो 20 से 30 तारीख के बीच आपकी हत्या कर दी जाएगी.’ अधिकारी ने बताया कि पत्र में किसी महीने का जिक्र नहीं किया गया है. बुधवार शाम नजीमुद्दीन गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी कॉलेज में गणित के 50 वर्षीय एक हिंदू प्रोफेसर पर हमलावरों में हथियारों से जानलेवा हमला किया था. इस घटना को दक्षिण पश्चिमी बांग्लादेश के मदारीपुर में उनके आवास पर अंजाम दिया गया.

उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए अभ‍ियान शुरू
संदिग्ध इस्लामवादियों द्वारा देश में हालिया महीनों में कई धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की जान लिये जाने की वजह से प्रशासन ने शुक्रवार से उग्रवाद विरोधी धरपकड़ अभियान शुरू किया है. अब तक करीब 12,000 लोगों को पकड़ा जा चुका है. पकड़े गए लोगों में से कुछ के संबंध प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश से हैं.

Advertisement

ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट या इससे संबद्ध समूहों ने या ऐसे ही चरमपंथी समूहों ने ली है लेकिन बांग्लादेश सरकार ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ये हमले विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े, देश के ही गुटों ने किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement