Advertisement

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बदली सियासी हवा! मोहम्मद यूनुस और खालिदा जिया के पक्ष में रुझान

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर भी परिवर्तन देखा जा रहा है. यहां लोगों की गतिविधियां मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और पार्टी के नेताओं के समर्थन में बढ़ी है. खालिदा जिया की पार्टी को छह हजार से ज्यादा लोगों ने इस अवधि में फॉलो किया है.

खालिदा जिया, मोहम्मद यूनुस खालिदा जिया, मोहम्मद यूनुस
आकाश शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

पब्लिक ओपिनियन में सोशल मीडिया का एक बड़ा रोल है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की भागीदारी बढ़ी है और उनकी गतिविधियों में बदलाव भी देखा गया है. तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके नेता और अंतरिम सरकार में शामिल कुछ सदस्यों के फोलोअर्स में बढ़ोतरी देखी गई है.

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद यहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. एक एनालिसिस से पता चलता है कि पिछले हफ्ते के दौरान 'मोहम्मद यूनुस' को फोकस करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर 18000 यूजर्स ने 1.8 लाख पोस्ट किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब भारत पर आतंकी संगठनों की निगाहें, पाकिस्तानी साजिश का अंदेशा

मोहम्मद यूनुस के पॉपुलरिटी में बढ़ोतरी

नोबेल विजेता और बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की पॉपुलरिटी बढ़ने के साथ एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. दस दिनों के भीतर उनके एक्स हैंडल पर 10 अगस्त तक 12,458 फॉलोअर्स बढ़े हैं. हालांकि, पिछले जुलाई महीने में सिर्फ 329 लोगों ने ही उन्हें फॉलो किया था.

तारिक रहमान के फॉलोअर्स भी बढ़े

मोहम्मद यूनुस के साथ, पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी नेता तारिक रहमान के फॉलोअर्स में भी बड़ा बदलाव देखा गया है. जुलाई महीने में उन्हें 6,672 लोगों ने फॉलो किया, जबकि जून महीने में सिर्फ 213 लोगों ने ही उन्हें फॉलो किया था. मसलन, 10 अगस्त तक उनके 6,257 फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है, और इसके साथ ही एक्स पर उनके 59.2 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं. यह भी बता दें कि भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ाने में तारिक रहमान शामिल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिंदुओं के अलावा बांग्लादेश में बसे दूसरे अल्पसंख्यक कितने सुरक्षित, क्यों उन पर हिंसा की खबरें नहीं सुनाई देतीं?

बीएनपी को फॉलो कर रहे समर्थक

अगर राजनीतिक दलों की बात करें तो बांग्लादेश अवामी लीग के एक्स हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई है. अवामी लीग ने इस अवधि के दौरान जहां 1444 ही फॉलोअर्स बढ़ाया है तो वहीं बीएनपी हैंडल पर 7,572 फॉलोअर्स की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले चार महीने में देखा गया है कि बीएनपी के फॉलोअर्स की रफ्तार धीमी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement