Advertisement

बांग्लादेश: बड़े आंदोलन की तैयारी में शेख हसीना की पार्टी, फरवरी में सड़कों पर उतरेगी अवामी लीग

आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को अवामी लीग अपने आंदोलन के माध्यम से उजागर करना चाहती है. इसके साथ ही, पार्टी ने राजनीतिक संबद्धता के आधार पर नागरिकों की हत्या और हमलों तथा न्यायपालिका और कानून प्रवर्तन के राजनीतिकरण की निंदा की है.

फरवरी में सड़कों पर उतरेगी अवामी लीग (फाइल फोटो) फरवरी में सड़कों पर उतरेगी अवामी लीग (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • ढाका,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST

बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के छह महीने बाद, देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. अवामी लीग ने मौजूदा यूनुस सरकार को 'अवैध और असंवैधानिक' करार देते हुए मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की मांग के साथ अगले महीने से एक बड़े जन आंदोलन की घोषणा की है.

अवामी लीग ने जमीनी कार्यकर्ताओं से की अपील

Advertisement

अवामी लीग ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, 'यूनुस के गैर-निर्वाचित शासन के केवल छह महीनों में ही बांग्लादेश पूरी तरह अराजकता में डूब गया है. यह मुल्क अब एक विफल राज्य बनने की कगार पर खड़ा है, जहां मानवाधिकारों, समानता और सार्वजनिक सुरक्षा का कोई सम्मान नहीं रह गया है.'

पार्टी ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं से यूनुस सरकार के 'कुशासन' और 'धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर हमलों और धार्मिक भेदभाव को सरकार की ओर से दिए जा रहे संरक्षण' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

पार्टी ने जारी किया आंदोलन का शेड्यूल

आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को अवामी लीग अपने आंदोलन के माध्यम से उजागर करना चाहती है. इसके साथ ही, पार्टी ने राजनीतिक संबद्धता के आधार पर नागरिकों की हत्या और हमलों तथा न्यायपालिका और कानून प्रवर्तन के राजनीतिकरण की निंदा की है.

Advertisement

अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने फरवरी से विभिन्न आंदोलन कार्यक्रमों की घोषणा की है जिसमें 1 से 5 फरवरी तक पर्चे बांटना, 6 फरवरी को विरोध रैलियां आयोजित करना, 10 फरवरी को प्रदर्शन, 16 फरवरी को सड़क जाम और 18 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement