Advertisement

बांग्लादेश ने चीन को सिखाया 'सबक', ड्रैगन को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी!

चीन के विदेश मंत्री अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे पर आने वाले थे लेकिन बांग्लादेश सरकार की आपत्ति के बाद इन तारीखों में बदलाव कर दिया गया. अब बांग्लादेश सरकार से चर्चा के बाद चीन के विदेश मंत्री का दौरा अस्थाई तौर पर 7-8 अगस्त के आसपास निर्धारित किया गया है. 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी चीन के विदेश मंत्री वांग यी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • चीन के विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे की तारीखों में बदलाव
  • बांग्लादेश की आपत्ति के बाद किया गया बदलाव

चीन के विदेश मंत्री वांग यी का आगामी बांग्लादेश दौरा विवादों में है. चीन के विदेश मंत्रालय ने अगस्त की शुरुआत में वांग यी के बांग्लादेश दौरे का ऐलान किया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार से बिना किसी चर्चा के विदेश मंत्री वांग यी के ढाका दौरे की तारीखें तय कर दी गई थी लेकिन इसका पता चलने पर बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने आपत्ति जताई. इस आपत्ति के बाद चीन के विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे की तारीखों में बदलाव किया गया. इस पूरे मामले से चीन को पूरी दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने बांग्लादेश सरकार से बिना विचार विमर्श के अगस्त के पहले हफ्ते में विदेश मंत्री के ढाका दौरे का ऐलान किया था. लेकिन अब बांग्लादेश सरकार से चर्चा के बाद चीन के विदेश मंत्री का दौरा अस्थाई तौर पर 7-8 अगस्त के आसपास निर्धारित किया है. 

कहा जा रहा है कि चीन के विदेश मंत्रालय ने एकतरफा तरीके से वांग यी के बांग्लादेश दौरे की तारीखों का ऐलान किया था.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने शुक्रवार को ढाका में कहा था, हां, चीन के विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करना चाहते हैं. चूंकि, मेरा न्यूयॉर्क और कंबोडिया का दौरा पहले से निर्धारित है इसलिए मैंने चीन से विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे की तारीखों में बदलाव करने का आग्रह किया. 

Advertisement

बता दें कि वांग यी कंबोडिया और मंगोलिया सहित कुछ आसियान देशों के क्षेत्रीय दौरे के तहत बांग्लादेश पहुंचेंगे. 

बीते पांच सालों में चीन के किसी उच्चस्तरीय अधिकारी का यह पहला बांग्लादेश दौरा है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़े हैं और बांग्लादेश में चीन का निवेश बढ़ा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग यी बांग्लादेश दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबित कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव (Global Development Initiative) और ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव (Global Security Initiative) भी शामिल है.

इससे पहले वांग यी ने नवंबर 2017 में बांग्लादेश का दौरा किया था. ढाका के राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, चीन रणनीतिक साझेदारी के अलावा बांग्लादेश के साथ राजनीतिक और आर्थिक मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. 

इस बीच पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement