Advertisement

बॉर्डर पर तनाव को लेकर बांग्लादेश ने जताई चिंता, ढाका में विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत को किया तलब

भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा दोपहर करीब 3:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय पहुंचे. न्यूज एजेंसी बीएसएस ने बताया कि विदेश सचिव के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव से मुलाकात की.'

भारत-बांग्लादेश सीमा (प्रतीकात्मक फोटो) भारत-बांग्लादेश सीमा (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को ढाका में विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ मुलाकात की और हाल ही में सीमा पर हुए तनाव को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से 'गहरी चिंता' व्यक्त की. सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस के अनुसार, सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने रविवार को प्रणय वर्मा को तलब किया. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के सामने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की हालिया गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता व्यक्त की.' 

45 मिनट तक चली मुलाकात

प्रणय वर्मा दोपहर करीब 3:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय पहुंचे. बीएसएस ने बताया कि विदेश सचिव के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव से मुलाकात की.'

ढाका ने क्या आरोप लगाया?

उन्होंने कहा, 'सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में हमारे बीच सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि सहमति को लागू किया जाएगा और अपराध से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.' 

Advertisement

यह घटनाक्रम ढाका द्वारा यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया जिसमें कहा गया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है.

'बाड़ लगाने के अनधिकृत प्रयास से तनाव पैदा हुआ'

बयान में कहा गया कि विदेश सचिव ने 'इस बात पर जोर दिया कि ऐसी गतिविधियों, विशेषकर कांटेदार तार की बाड़ लगाने के अनधिकृत प्रयास और बीएसएफ द्वारा संबंधित परिचालनात्मक कार्रवाइयों के कारण सीमा पर तनाव और अशांति पैदा हुई है.'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उचित प्राधिकरण के बिना कांटेदार तार की बाड़ का निर्माण दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों की भावना को कमजोर करता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बीजीबी-बीएसएफ डीजी स्तर की वार्ता में इस मामले पर विस्तार से चर्चा हो सकेगी. 

बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स में हुई बहस

बीते दिनों मालदा के सुखदेवपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. बीएसएफ जवान भारतीय क्षेत्र में बाड़बंदी कर रहे थे जिस पर बांग्लादेशी जवानों ने आपत्ति जताई. इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement