Advertisement

ट्रंप की खातिर ओबामा को भी अपनी शादी में नहीं बुलाएंगे प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी भले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को अपना दोस्त मानते हो लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शादी में उन्हें आमंत्रित नहीं कर पाएंगे. इस साल 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं.

प्रिंस हैरी की शादी में शरीक नहीं होंगे ओबामा? प्रिंस हैरी की शादी में शरीक नहीं होंगे ओबामा?
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

प्रिंस हैरी भले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को अपना दोस्त मानते हों लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शादी में उन्हें आमंत्रित नहीं कर पाएंगे. इस साल 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं.

प्रिंस हैरी अपने रेडियो शो के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का इंटरव्यू भी ले चुके हैं. लेकिन फिर भी वह बराक ओबामा को इस खास पल में शरीक होने के लिए आमंत्रित इसलिए नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे यूएस राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपमानित महसूस कर सकते हैं.

Advertisement

प्रिंस हैरी की मंगेतर को UGLY कहने वाली नेता को पार्टी से निकाला

डेली मेल को एक सूत्र ने बताया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आमंत्रित नहीं किया जाएगा क्योंकि शादी में केवल दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया जा रहा है. यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. ऐसे में अगर मिस्टर ओबामा को बुलाया जाता है तो ट्रंप को यह बुरा लग सकता है और शाही परिवार यह बिल्कुल नहीं चाहता कि किसी भी तरह का कूटनीतिक विवाद पैदा हो.

ट्रंप के पहले से ही ब्रिटेन के शाही परिवार के साथ रिश्ते डांवाडोल स्थिति में हैं. ट्रंप ने लंदन के लिए पूर्व निर्धारित दौरा भी रद्द कर दिया है. यह ट्रंप की ब्रिटेन की पहली यात्रा होती.

राष्ट्रपति था तो मेरी वजह से जाम लगता था, अब खुद ट्रैफिक में फंसता हूं: ओबामा

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'अभी कुछ भी तय नहीं हो पाया है. एक सूत्र ने बताया, अभी तक हमने निमंत्रण नहीं भेजे हैं और ना ही गेस्ट लिस्ट तैयार हुई है तो किसी को क्या पता कि उन्हें बुलाया जाएगा या नहीं? हम इस सरप्राइज का मजा खराब नहीं करना चाहते हैं..'

केनिंगटन पैलेस के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल हैरी-मेघान की शादी के बारे में मीडिया के साथ किसी तरह की चर्चा नहीं की जाएगी.

33 साल के प्रिंस हैरी और ओबामा अच्छे दोस्त हैं. वहीं, शाही कपल अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कितना नापसंद करते हैं, जगजाहिर है. सूत्रों के मुताबिक, शाही कपल ट्रंप के साथ तनाव को और नहीं बढ़ाना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement