Advertisement

Barbados में Queen Elizabeth II का शासन खत्‍म, नया राष्‍ट्रपति चुना, अब होगा गणतंत्र देश

बारबाडोस के गणतंत्र होने के उपलध्‍य में प्रिंस चार्ल्‍स मौजूद रहेंगे. वह रविवार को बारबडोस पहुंचेगे. इस दौरान उनको 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी. बारबाडोस की आबादी की बात करें तो यहां 3 लाख से ज्‍यादा लोग रहते हैं. जो कैरेबियाई देशों में सबसे अमीर माना जाता है.

बारबाडोस अब गणतंत्र देश होगा, Queen Elizabeth II का शासन खत्‍म (फाइल फोटो) बारबाडोस अब गणतंत्र देश होगा, Queen Elizabeth II का शासन खत्‍म (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • बारबाडोस बनेगा गणतंत्र देश
  • कैरेबियाई देशों में सबसे अमीर देशों में शुमार
  • 1966 में हुआ था आजाद, अब होगा गणतंत्र

Barbados Latest News: कैरेबियाई द्वीपों के प्रमुख देश बारबाडोस में अब Queen Elizabeth II  का शासन खत्‍म हो गया है, यानि Queen Elizabeth II अब इस देश की सर्वेसर्वा नहीं होंगी. कुल मिलाकार बारबाडोस में औपनिवेश काल का अंत हुआ है. ये देश अब पूरी तरह गणतंत्र हो गया है.

बारबाडोस की गवर्नर जनरल अब सैंड्रा मेसन (Barbados Governor General Sandra Mason) होंगी, जिनकी नियुक्ति क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ही की है. मेसन अटॉनी और जज भी रही हैं. उन्‍होंने वेनेजुएला, कोलंबिया, चिली और ब्राजील के राजदूत के तौर पर काम भी किया है. वह मंगलवार रात्रि में राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगी. इस तरह बारबडोस ब्रिटेन से अलग होकर 55वां गणतंत्र देश बन जाएगा. 

Advertisement

इस सबके लिए करीब एक महीने से तैयारी चल रही थी, बारबाडोस ब्रिटिश कॉलोनी के तौर पर अपनी पहचान रखता था. उसको लिटिल इंग्‍लैंड (Little England) के तौर पर जाना जाता था. बारबाडोस ने दो तिहाई वोटों के साथ अपना पहला राष्‍ट्रपति चुन लिया है.

इससे पहले कल रात लोग टीवी पर चिपके और वह रेडियो पर लगातार इस बात को सुन रहे थे, वहीं  बारबाडोस के पॉपुलर स्‍कवॉयर पर भी कई लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे. जहां पिछले साल ही ब्रिटिश लॉर्ड की मूर्ति हटाई गई थी. 

इस ऐतिहासिक लम्‍हे के बाद यहां रहने वाले लोग भी काफी खुश नजर आए, डेनिस एडवर्ड काफी खुश नजर आए, डेनिस पेशे से प्रॉपर्टी मैनेजर हैं. उन्‍होंने कहा कि वह गुयाना में पैदा हुए लेकिन वह बारबडोस में रहते हैं. वह अपने बेटे को ये ऐतिहासिक लम्‍हा दिखाने के लिए यहां लाएंगे. 

Advertisement

प्रिंस चार्ल्‍स रहेंगे मौजूद 
बारबाडोस के गणतंत्र होने के उपलध्‍य में प्रिंस चार्ल्‍स मौजूद रहेंगे. वह रविवार को बारबडोस पहुंचेगे. इस दौरान उनको 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी. बारबाडोस की आबादी की बात करें तो यहां 3 लाख से ज्‍यादा लोग रहते हैं. जो कैरेबियाई देशों में सबसे अमीर माना जाता है. यहां की अर्थव्‍यवस्‍था टूरिज्‍म पर निर्भर है. कैरिबियाई देशों में 1970 के बाद ऐसा होना जा रहा है. इससे पहले गुयाना, डोमनिका, त्रिनिदाद और टोबैगो ही गणतंत्र हुए थे.

साल दर साल क्‍या हुआ 
वैसे तो बारबडोस यूके से 1966 में 300 सालों की गुलामी के बाद आजाद हो गया था. 2005 में बारबडोस ने त्रिनिदाद स्थित कैरिबियाई कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस बात की अपील की और लंदन स्थित प्रिवी काउंसिल को हटा दिया. साल 2008 में उसने खुद को गणतंत्र बनाने का प्रस्‍ताव रखा, लेकिन इसके अनिश्चितकाल के लिए इसे टाल दिया गया. लेकिन पिछले साल नेशनल हीरो स्‍कवॉयर से British Vice-Admiral Horatio Nelson की मूर्ति हटा दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement