Advertisement

BBC चेयरमैन रिचर्ड शार्प का इस्तीफा, बोरिस जॉनसन के लिए कर्ज का इंतजाम करने के आरोपों के बाद लिया फैसला

बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकारी नियुक्तियों से संबंधित सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाया. रिपोर्ट में पाया गया कि शार्प ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण के संबंध में सार्वजनिक नियुक्तियों के नियमों का उल्लंघन किया था. 

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को कर्ज दिलाने के लगे हैं आरोप ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को कर्ज दिलाने के लगे हैं आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकारी नियुक्तियों से संबंधित सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रिचर्ड ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण की व्यवस्था करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह जून के अंत तक पद पर बने रहेंगे. इस दौरान उनके उत्तराधिकारी की तलाश की जाएगी.

Advertisement

बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक शार्प ने एक बयान में कहा, "मैंने फैसला किया है कि बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देना सही है, इसलिए मैंने आज सुबह बीबीसी के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री और बोर्ड के लिए इस्तीफा दे दिया है."

शार्प ने स्वीकार किया कि उन्होंने देश के सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक, कैबिनेट सचिव साइमन केस और मिस्टर जॉनसन के दूर के चचेरे भाई सैम बेलीथ की मीटिंग करवाई थी, जिन्होंने 2020 के अंत में तत्कालीन पीएम को वित्तीय सहायता प्रदान करने की पेशकश की थी.

बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक शार्प ने कहा कि रिपोर्ट में पाया गया कि मैंने सार्वजनिक नियुक्तियों के लिए शासन संहिता का उल्लंघन किया है लेकिन यह उल्लंघन जरूरी नहीं कि नियुक्ति को अमान्य कर दे.

उस बैठक के वक्त शार्प ने पहले ही बीबीसी में एक सीनियर पोस्ट के लिए आवेदन कर दिया था. संडे टाइम्स में पहली बार छपे दावों की जांच के लिए लोकायुक्त द्वारा जांच की स्थापना की गई थी. रिपोर्ट में पाया गया कि शार्प की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी क्योंकि उन्होंने एक निजी वित्तीय मामले में पीएम की सहायता करने की थी .

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्हें नियुक्ति पैनल को जांच प्रक्रिया के दौरान कैबिनेट सचिव साइमन केस और सैम बेलीथ के बीच बैठक कराने के लिए अपनी भूमिका का खुलासा करना चाहिए था.

देश की सार्वजनिक नियुक्ति निगरानी संस्था इस बात की जांच कर रही है कि सरकार ने 2021 में प्रसारक की अध्यक्षता के लिए शार्प का चयन किस तरह से किया था?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement