Advertisement

बीबीसी पर भड़के ब्रिटेन के सांसद, कहा- PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर खून खौल उठा

इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा मामला बताते हुए बीबीसी पर इनकम टैक्स का एक्शन जारी है. इनकम टैक्स के 15 ऑफिसर्स बीबीसी का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं. कर्मचारियों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन
देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को लेकर बीबीसी पर ही निशाना साधा है. ब्लैकमैन ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा है इस डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक बताया है. 

उन्होंने कहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. ब्लैकमेक ने इसे खराब पत्रकारिता करार देते हुए यह भी कहा कि भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी का इस डॉक्यूमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने इस डॉक्यूमेंट्री के दोनों पार्ट्स देखें हैं और यह देखकर मेरा खून खौल गया है कि किस तरह से बिना किसी गंभीर शोध के बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मुझे लगता है कि बीबीसी को इस तरह के आधारहीन आरोपों से दूरी बनाए रखनी चाहिए. भारत सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह तय करें कि देश में क्या दिखाया जाना है और क्या नहीं.

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी की छापेमारी का इससे कोई संबंध नहीं है. बता दें कि आयकर विभाग के 15 अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर छापेमारी की, जो अभी भी बदस्तूर जारी है. 

सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर है. आयकर विभाग बीबीसी के कारोबार से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भारत में बीबीसी के काम करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement