Advertisement

Air China ने यात्रियों को दी अजीब सलाह- लंदन में भारतीयों और पाकिस्तानियों से रहें सावधान

चीन की एयरलाइन्स एयर चाइना ने अपनी मैगजीन में यात्रियों को अजीबो-गरीब सलाह दी है. एक नस्लीय सलाह में कहा गया है कि लंदन में भारतीयों, पाकिस्तानियों और अश्वेत लोगों से सावधान रहें.

एयर चाइना की मैगजीन एयर चाइना की मैगजीन
मोनिका शर्मा
  • बीजिंग,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

चीन की एयरलाइन्स एयर चाइना ने अपनी मैगजीन में यात्रियों को अजीबो-गरीब सलाह दी है. एक नस्लीय सलाह में कहा गया है कि लंदन में भारतीयों, पाकिस्तानियों और अश्वेत लोगों से सावधान रहें.

इन-फ्लाइट मैगजीन में 'विंग्स ऑफ चाइना' शीर्षक वाले लेख में लंदन जा रहे यात्रियों को सलाह दी गई है. इस लेख में कहा गया है, 'लंदन वैसे तो सफर करने के लिए एक सुरक्षित जगह है. लेकिन ऐसे इलाकों में जाते समय सावधानी बरतना जरूरी है, जहां भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग ज्यादा रहते हैं.'

Advertisement

इस लेख में आगे लिखा है, 'हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वो रात को अकेले न निकलें और महिलाएं हमेशा किसी के साथ ही बाहर जाएं.' इस लेख को 'एयर चाइना की तरफ से सलाह' के सेक्शन में छापा गया है.

सीएनबीसी में काम करने वाली पत्रकार हेज फैन की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने इसकी तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर दी. हेज ने इस पर लंदन के मेयर से उनकी राय मांगी है.

एयर चाइना ने मांगी माफी
इस लेख के चर्चा में आने के बाद से इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है. ब्रिटेन में सांसदों ने चीनी एम्बेसडर को लिखकर उनसे कार्रवाई करने और माफी मांगने की मांग की है. इस पर बवाल होने पर एयर चाइना ने एक बयान जारी कर इसकी निंदा की है. एयरलाइन्स ने कहा कि ये लेख एयर चाइना के विचारों को पेश नहीं करता और इस लेख में छपी सलाह अनुचित है. आगे कहा गया है कि एयर चाइना ने सभी मैगजीन को विमानों से तुरंत हटाने के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

सांसद ने कहा आओ दिखाता हूं विविधता का महत्व
ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, 'मैं ये देखकर हौरान हूं कि आज भी कुछ लोग इस तरह के गलत और नस्लीय बयान देने को सही मानते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने एयर चाइना के प्रतिनिधियों को मेरे निर्वाचन क्षेत्र आने के लिए न्योता दिया है, ताकि वो देखें कि एक बहुसांस्कृतिक इलाका सुरक्षित होता है और लंदन आने वाले लोगों को यहां का महत्व पता चलेगा.'

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
चीन में अश्वेत लोगों के खिलाफ ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इस साल मई में एक डिटर्जेंट कंपनी ने अपने विज्ञापन में दिखाया था कि एक अश्वेत व्यक्ति को वॉशिंग मशीन में धकेल दिया जाता है और उससे एक साफ चीनी व्यक्ति निकलकर बाहर आता है. इस विज्ञापन को लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement