Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर हुई चोरी, परिवार सुरक्षित

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर पर चोरी हुई है जबकि वे पाकिस्तान में टीम की कप्तानी कर रहे थे. चोरों ने उनके घर से OBE मेडल, आभूषण और व्यक्तिगत वस्तुएं चुरा लीं. बेन के परिवार को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने चोरी की वस्तुओं की पहचान के लिए समाज से मदद की अपील की है.

बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर पर चोरी हुई है. कुछ नकाबपोश चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया है. उनका परिवार अंदर ही था, जबकि वह पाकिस्तान में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन कहा कि कई "भावनात्मक" सामान वे चुराकर लिए गए.

बेन स्टोक्स चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें 2020 का OBE मेडल, तीन ;चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, 'गुरुवार 17 अक्टूबर की शाम को कई नकाबपोश लोगों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन क्षेत्र में मेरे घर में चोरी की.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ENG vs WI 1st Test Highlights: जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट में छाए बेन स्टोक्स... बनाया अनोखा रिकॉर्ड, गस एटकिंसन ने भी रचा इतिहास

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'वे आभूषण, अन्य कीमती सामान और बहुत सारे निजी सामान लेकर भाग गए. उनमें से कई सामान मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तव में भावनात्मक मूल्य रखते हैं. वे अपूरणीय हैं.'

घर पर ही था बेन स्टोक्स का परिवार

बेन स्टोक्स ने कहा, 'यह उन लोगों को खोजने में किसी भी मदद के लिए एक अपील है जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है. इस अपराध के बारे में अब तक की सबसे बुरी बात यह है कि इसे तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और 2 छोटे बच्चे घर में थे.'

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा, 'शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, जाहिर है कि इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति को प्रभावित किया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहली कैच पकड़ते ही बोलते हैं 'बेन स्टोक्स' और पंड्या...? DK ने खोला राज

हालात और भी बदतर हो सकते थे!

स्टोक्स ने कहा, 'हम बस यही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी. मैं चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी कर रहा हूं - जिन्हें मैं उम्मीद करता हूं कि आसानी से पहचाना जा सकता है - इस उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ सकें जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement