Advertisement

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बने इजरायल के PM, छठी बार ली शपथ, मोदी-पुतिन ने दी बधाई

बेंजामिन नेतन्याहू ने छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नेतन्याहू को 120 सदस्यीय इजरायली सांसद में 63 सांसदों का समर्थन था. सदन में 54 सांसदों ने उनकी सरकार के विरोध में वोट किया था. नेतन्याहू ने अपनी कैबिनेट में 31 मंत्रियों और तीन उपमंत्रियों को नियुक्त किया है.

बेंजामिन नेतन्याहू बेंजामिन नेतन्याहू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. 73 साल के नेतन्याहू छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने हैं. वह सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहे हैं. 

नेतन्याहू को 120 सदस्यीय इजरायली सांसद में 63 सांसदों का समर्थन था. सदन में 54 सांसदों ने उनकी सरकार के विरोध में वोट किया था. उनकी सरकार में कई दक्षिणपंथी पार्टियां शामिल हैं. इसमें शास, यूनाइटेड तोरा जुदैज्म, ओत्ज्मा येहुदित, रिलिजियस जियोनिस्ट पार्टी और नोआम शामिल हैं.

Advertisement

इजरायल में 37वीं सरकार के गठन के लिए विश्वासमत से ठीक पहले लिकुड पार्टी के सांसद आमिर ओहाना को संसद का नया स्पीकर चुना गया. 

कैबिनेट का गठन, 5 महिलाएं शामिल

नेतन्याहू ने अपनी कैबिनेट में 31 मंत्रियों और तीन उपमंत्रियों को नियुक्त किया है. रक्षा, शिक्षा और कल्याण मंत्रालय में दो-दो मंत्रियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने पांच महिलाओं को भी अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है.

नेतन्याहू सरकार के तीन लक्ष्य

नेतन्याहू ने शपथ ग्रहण से पहले कहा क उनकी सरकार के तीन राष्ट्रीय लक्ष्य ईरान को परमाणु संपन्न होने से रोकना, बुलेट ट्रेन लॉन्च करना और अब्राहम संधि के दायरे में अधिक से अधिक अरब देशों को शामिल करना है. इस दौरान नेतन्याहू ने महंगाई को कम करने और नागरिकों की सुरक्षा में सुधार करने पर भी जोर दिया. 

Advertisement

नेतन्याहू के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें बधाई दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement