Advertisement

भारतीयों के लिए भूटान ने किया ये बड़ा ऐलान, होगा ये बड़ा फायदा

भूटान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब ड्यूटी फ्री सोना बेचेगा. वहां जाने वाले पर्यटक पर्यटन शुल्क का भुगतान कर और वहां के पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुककर इसका लाभ उठा सकते हैं. भारतीयों को इससे बहुत लाभ होगा क्योंकि भूटान में सबसे अधिक पर्यटक भारत से ही जाते हैं.

भूटान जाने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है (Photo- Reuters) भूटान जाने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

भूटान ने अपने यहां पर्यटन को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिसका सबसे अधिक फायदा भारत के पर्यटकों को होने वाला है. भूटान जाने वाले पर्यटक अब ड्यूटी फ्री सोना खरीद सकते हैं. जो पर्यटक टिकाऊ विकास शुल्क का भुगतान करते हैं वो भूटान के शहरों फुटशोलिंग और थिम्पू से ड्यूटी फ्री सोना खरीद पाएंगे.

भूटान में पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है, जिसे देखते हुए भूटानी सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक फायदा भारतीयों को होने वाला है.

Advertisement

भूटान के सरकारी अखबार, Kuensel के मुताबिक, भूटान की सरकार ने यह फैसला 21 फरवरी को भूटानी नव वर्ष पर लिया.

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया, 'सभी एसडीएफ भुगतान करने वाले पर्यटक सोना खरीदने के पात्र हैं लेकिन इसके लिए उन्हें पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात बिताना होगा. सोना 1 मार्च से थिम्फू और फुंटशोलिंग से खरीदा जा सकेगा.'

द वायर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया कि सोना ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स की तरफ से बेचा जाएगा जो आम तौर पर लक्जरी आइटम बेचते हैं और भूटानी वित्त मंत्रालय के अधीन आते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा ये आउटलेट्स ड्यूटी फ्री सोने पर किसी तरह का लाभ नहीं कमाएंगे.

26 फरवरी 2023 की कीमतों के अनुसार, भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 58, 390 रुपये है. हालांकि, भूटान में इतनी ही मात्रा में सोने की कीमत 40, 286 बीटीएन (भूटान की मुद्रा- भूटानी नगुलट्रम) है. एक रुपया और एक बीटीएन का मूल्य लगभग समान है जिस कारण भारतीयों को भूटान में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के लिए लगभग 40,286 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए भारतीय पर्यटकों को सतत विकास शुल्क के रूप में प्रति दिन 1,200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. पर्यटकों को भूटान के पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना पड़ेगा जिसके बाद ही वो यह लाभ उठा पाएंगे.

क्या है सतत विकास शुल्क

2022 में भूटान की नेशनल असेंबली ने एक कानून बनाया, जिससे भूटान आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन कर का भुगतान करना अनिवार्य हो गया. इसी पर्यटन कर को सतत विकास शुल्क (Sustainable Development Fee, SDF) कहा जाता है.

भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,200 रुपये भूटान में SDF के रूप में देना पड़ता है. अन्य देशों के पर्यटकों को 65-200 डॉलर के बीच में भुगतान करना पड़ता है.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के मौजूदा नियमों के अनुसार, एक भारतीय पुरुष विदेशों से 50,000 रुपये का सोना (लगभग 20 ग्राम) ला सकता है और एक भारतीय महिला 1 लाख रुपये का सोना (लगभग 40 ग्राम) विदेशों से भारत में कर-मुक्त ला सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement