Advertisement

'मैं शायद पहले की तरह न चल पाऊं, ना बहस कर पाऊं, लेकिन...' ट्रंप के साथ डिबेट के बाद बोले बाइडेन

अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इस दौरान ट्रंप, बाइडेन पर भारी पड़ते नजर आए. अब बाइडेन ने एक बार फिर ट्रंप पर निशाना साधा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी तथा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. दोनों नेताओं ने इस दौरान एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. इस डिबेट के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उनका इरादा नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को हराने का है.

ट्रंप ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि डिबेट में कमजोर प्रदर्शन करने और वे डेमोक्रेट्स समर्थकों को निराश करने के बावजूद वह दौड़ से बाहर होने पर विचार करेंगे. 

Advertisement

बाइडेन ने शेयर किया अपना वीडियो

अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के साथ आमने-सामने की बहस के एक दिन बाद एक रैली को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा, "मुझे पता है कि मैं एक युवा व्यक्ति नहीं हूं. मैं पहले की तरह आसानी से नहीं चलता, मैं पहले की तरह सहजता से नहीं बोलता, मैं पहले की तरह अच्छी तरह से बहस नहीं करता."  जैसे ही बाइडेन ने ये बात कही तो उनके समर्थकों ने "चार और साल" के नारे लगाने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा', बोले राष्ट्रपति बाइडेन, नॉर्थ कैरोलिना में किया प्रचार

बाइडेन ने अपना वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'दोस्तों, मैं शायद पहले की तरह आसानी से न चल पाऊं या न ही उतनी सहजता से बात कर पाऊं. हो सकता है कि मैं पहले की तरह बहस न कर पाऊं.लेकिन मैं सच बोलना जानता हूं.'

Advertisement

अटकलों पर लगाया विराम

बाइडेन ने कहा, 'अगर मेरा दिल या आत्मा ये कहती कि मैं यह काम नहीं कर सकता हूं, तो मैं फिर से चुनाव नहीं लड़ता.'  दरअसल डिबेट में जिस तरह से बाइडेन कई बार अटकते हुए नजर आए उससे लोगों में यह संदेश भी गया है कि कि वह एक बार फिर से चार साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए फिट नहीं हो सकते हैं. उनके कुछ साथी डेमोक्रेट्स ने कुछ इसी तरह के सवाल उठाए हैं.

चुनावी अभियान के प्रवक्ता माइकल टायलर ने कहा कि इस संभावना के बारे में कोई बातचीत नहीं हो रही है. उन्होंने एयर फ़ोर्स वन में सवार पत्रकारों से कहा, "हम एक खराब रात को ऐसे उम्मीदवार से बेहतर मानते हैं, जिसका देश को लेकर नज़रिया खराब हो."

डिबेट में लड़खड़ाते हुए नजर आए बाइडेन

 शुक्रवार को हुई डिबेट के दौरान 78 वर्षीय ट्रम्प ने कई झूठ बोले, लेकिन इसके बाद भी पूरा ध्यान बाइडेन पर पर केंद्रित हो गया, खासकर डेमोक्रेट्स के बीच. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफ्रीस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अभी भी बाइडेन की उम्मीदवारी पर भरोसा है, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से परहेज कर दिया.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफ्रीस ने कहा, 'मैं टिकट का समर्थन करता हूं. मैं सीनेट डेमोक्रेटिक बहुमत का समर्थन करता हूं. हम नवंबर में सदन में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करने जा रहे हैं. आप सभी का धन्यवाद.' इसी तरह कुछ अन्य डेमोक्रेट्स ने भी इस बात पर आपत्ति जताई कि क्या बाइडेन को दौड़ में बने रहना चाहिए.  डेमोक्रेटिक सीनेटर जैक रीड ने रोड आइलैंड के एक स्थानीय टीवी से बात करते हुए कहा, "यह राष्ट्रपति का फैसला है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: 64 साल पुरानी वो प्रेसिडेंशियल डिबेट जिसने बदल दिया था US का इतिहास, क्या बढ़ जाएगी बाइडेन की चिंताएं?

पूर्व राष्ट्रपति खुलकर कर रहे हैं समर्थन

 लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा शामिल हैं, ने कहा कि वे बाइडेन समर्थन में उनके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. बराक ओबामा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,  "बुरी बहस की रातें होती हैं. मेरा विश्वास करो, मुझे पता है. लेकिन यह चुनाव अभी भी एक ऐसे व्यक्ति के बीच का चुनाव है जिसने अपने पूरे जीवन में आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है और एक ऐसा व्यक्ति जो केवल अपने बारे में परवाह करता है." 

न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड, जिसने 2020 में बाइडेन का समर्थन किया था, ने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपील की है कि वे किसी अन्य उम्मीदवार को चुनकर ट्रम्प को हराने का बेहतर मौका दें. संपादकीय में कहा गया, "बाइडेन अब जो सबसे बड़ी सार्वजनिक सेवा कर सकते हैं वह यह है कि उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह फिर से चुनावी दौड़ में शामिल नहीं हैं.'

बाइडेन ने चुनावी अभियान के तहत गुरुवार और शुक्रवार को 14 मिलियन डॉलर जुटाए. वहीं ट्रम्प के चुनावी अभियान ने कहा कि उसने बहस की रात को 8 मिलियन डॉलर जुटाए. बाइडेन के लिए अच्छी बात ये है कि डिबेट का जो प्रारंभिक दर्शक डेटा सामने आया है उससे पता चला है कि केवल 48 मिलियन अमेरिकियों ने डिबेट देखी, जो 2020 में उम्मीदवारों के अंतिम डिबेट को देखने वाले 73 मिलियन से बहुत कम है. बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति, हम खत्म कराएंगे रूस-यूक्रेन युद्ध', अमेरिका के चेसापीक में बोले डोनाल्ड ट्रंप

अगर बाइडेन उम्मीदवारी से पीछे हट जाते हैं, तो पार्टी के पास 19 अगस्त से शुरू होने वाले अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में किसी अन्य उम्मीदवार को चुनने के लिए दो महीने से भी कम समय होगा . उनकी जगह कई नाम सामने आ रहे हैं जिनमें पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भी शामिल है.

ट्रंप का बाइडेन पर हमला

वर्जीनिया के चेसापीक में दोपहर की रैली में ट्रंप ने समर्थकों से कहा "मुझे हमारे देश को नष्ट करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ बड़ी जीत मिली है." ट्रंप के सलाहकारों ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बहस से वर्जीनिया जैसे डेमोक्रेटिक झुकाव वाले राज्यों में उनकी संभावनाओं को बल मिलेगा, जिसने 2004 के बाद से किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement