Advertisement

जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, रेस से खुद हुए बाहर, अब कमला होंगी डेमोक्रेट कैंडिडेट?

जो बाइडेन ने कहा कि, 'पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है. आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है. हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवाओं की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती मेडिकल सेवाओं के विस्तार में ऐतिहासिक निवेश किया है.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, राष्ट्रपति जो बाइडेन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, राष्ट्रपति जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगे. उन्होंने खुद को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अलग कर लिया है. रविवार देर रात उन्होंने इसकी घोषणा की और देशवासियों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने अपने कार्यकाल और इस दौरान किए गए खास कार्यों का जिक्र किया साथ ही कहा कि, 'मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है. मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'

Advertisement

आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाः जो बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि, 'पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है. आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है. हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवाओं की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती मेडिकल सेवाओं के विस्तार में ऐतिहासिक निवेश किया है. हमने विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आए दस लाख पूर्व सैनिकों की बेहद जरूरी देखभाल की है.' 

यह भी पढ़िएः जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, चिट्ठी लिखकर कहा- देश और पार्टी के हित में लिया फैसला

अपने कार्यकाल का किया जिक्र
उन्होंने लिखा कि '30 वर्षों में पहला गन सिक्योरिटी कानून पारित किया गया. सर्वोच्च न्यायालय में पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला को नियुक्त किया गया और दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया. नेतृत्व करने के लिए अमेरिका आज से बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा. मैं जानता हूं कि इसमें से कुछ भी आपके, अमेरिकी लोगों के बिना नहीं किया जा सकता था.'

Advertisement

हमने सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद के सबसे खराब आर्थिक संकट पर काबू पाया. हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की है और हमने दुनिया भर में अपने गठबंधनों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है. आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और जबकि मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं खड़ा हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करूं, मैं उनसे बात करूंगा. 

यह भी पढ़िएः बाइडेन पहले नहीं... अमेरिका के सियासी इतिहास में पहले भी हो चुकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी छोड़ने की घटना

नागरिकों का जताया आभार
जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि, 'इस सप्ताह के अंत में राष्ट्र मेरे निर्णय के बारे में अधिक विस्तार से बताएगा. फिलहाल, मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है. मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं आज भी वही मानता हूं जो मेरा हमेशा से रहा है, कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो अमेरिका नहीं कर सकता. हमें बस यह याद रखना है कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement