Advertisement

PAK पर फिर टूटा बलूच विद्रोहियों का कहर... सुसाइड अटैक में मारे गए आर्मी के 7 जवान, BLA ने गिनाया 90 का आंकड़ा

पाकिस्तान के क्वेटा से तफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए हमले में सात सैनिकों की मौत हुई है जबकि बीएलए का दावा है कि पाकिस्तान के 90 सैनिकों को मार गिराया गया है.

पाकिस्तान के क्वेटा में बीएलए का फिदायीन हमला पाकिस्तान के क्वेटा में बीएलए का फिदायीन हमला
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सात सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं. लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है. 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ. इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं.

Advertisement

सेना का काफिला शनिवार को ताफ्तान जा रहा था. इस काफिले में सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे, जिन पर हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, आईईडी से लदे हुए वाहन की सेना के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई. यह आत्मघाती हमला था. 

नोशकी स्टेशन के एसएचओ जफुरुल्लाह सुलेमानी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ये आत्मघाती हमला था. घटनास्थल से मिले सबूतों से पता चला है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन की टक्कर जानबूझकर सेना के काफिले की गाड़ी से कर दी. 

उन्होंने बताया कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने हमले की निंदा करते हुए मारे गए सैनिकों की मौत पर शोक जताया है. 

Advertisement

BLA का हमले को लेकर बड़ा दावा

बीएलए ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले की जिम्मेदराी ली. बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायीन यूनिट द मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया. इस काफिले में सेना की आठ बसें थी. इनमें से एक बस विस्फोट में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हमले के तुरंत बाद बीएलए की फतेह स्क्ववैड ने सेना की दूसरी बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सेना के सभी सैनिकों को मार गिराया. इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 90 हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement