Advertisement

Train Hijack: 'जान बचानी है तो बलूचिस्तान छोड़ दो...', ट्रेन हाईजैकिंग के बीच BLA की चीन-पाकिस्तान को धमकी

BLA ने बयान जारी कर चीन और पाकिस्तान से दो टूक कह दिया है कि अगर अपनी जान बचाना चाहते तो बलूचिस्तान से निकल जाओ. जाफर एक्सप्रेस में 500 लोग सवार हैं जिनमें सैन्य अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आतंकी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आतंकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया गया. इस हमले को अंजाम देने वाले विद्रोही गुट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब चीन और पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है.

BLA ने बयान जारी कर चीन और पाकिस्तान से दो टूक कह दिया है कि अगर अपनी जान बचाना चाहते तो बलूचिस्तान से निकल जाओ. जाफर एक्सप्रेस में 500 लोग सवार हैं जिनमें सैन्य अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है. 18 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. 

Advertisement

इस बीच खबर है कि अब तक पाकिस्तानी सेना ने 104 बंधको को छुड़ाया है जबकि 16 आतंकियों को ढेर कर दिया है. यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन को हाईजैक करने की घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि बलूचिस्तान के जिस इलाके में आतंकियों ने यह हमला किया है, वह पहाड़ियों से घिरा हुआ दुर्गम इलाका है. लेकिन इसके बावजूद हमारे सैन्यकर्मियों का मनोबल ऊंचा है. 

बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे अशांत प्रांत है. यहां 1948 से ही बलूचों और पाकिस्तानी सेना के बीच टकराव होता रहा है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से अलग होने की मांग समय से कर रहे हैं. बीते कुछ समय में चीन का इस इलाके में दखल बढ़ा है. चीन इस इलाके में कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिस वजह से उन पर लगातार हमले भी हो रहे हैं. 

Advertisement

क्या है BLA की मांगें?

बीएलए की मांग है कि उन्हें पाकिस्तान से अलग किया जाए. BLA की सबसे प्रमुख मांग है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सरकार या सुरक्षा एजेंसी का कोई भी नुमांइदा वहां नहीं होना चाहिए. इसके अलावा बलूचों का मानना है कि चीन के साथ CPEC प्रोजेक्ट चल रहे हैं. प्रोजेक्टों से उनके खनिजों का दोहन हो रहा है. इन प्रोजेक्ट्स की वजह से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग विस्थापित हुए हैं.

इसके बाद से बलूच लोग इन प्रोजेक्ट के यहां से हटाने की लगातार कई सालों से मांग कर रहे हैं. बीएलए द्वारा पाकिस्तान पर ये कोई नया हमला नहीं है, बीएलए पिछले कई सालों से पाकिस्तान पर ऐसे हमले करता रहा है. कभी चीन के इंजीनियर को निशाना बनाया तो कभी पाकिस्तान के राजनयिकों को निशाना बनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement