Advertisement

'आर्मी ऑपरेशन किया तो 182 बंधकों को मार देंगे', ट्रेन हाईजैक के बाद BLA की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी

बीएलए ने अपने बयान में शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे खिलाफ कोई सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी. BLA ने ये भी दावा किया कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं और 182 यात्री अभी-भी बीएलए के कब्जे में हैं.

सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स- @Meta AI सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स- @Meta AI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA ने बताया कि उन्हें 182 यात्रियों को बंधक बनाया और दावा किया कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे. हालांकि, इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Advertisement

बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जेयंद बलूच ने कहा, 'बलूच लिबरेशन आर्मी ने मश्कफ, धादर, बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. सैनिकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.'

'गंभीर होंगे सैन्य ऑपरेशन के नतीजे'

BLA ने अपने बयान में शहबाज शरीफ सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी आर्मी कोई ऑपरेशन करने की कोशिश की तो इसके नतीजे गंभीर होंगे. सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा और इस खून-खराबे की जिम्मेदारी पूरी तरह से पाक आर्मी की होगी.

मारे जा चुके हैं छह सैन्यकर्मी: BLA

बीएलए ने दावा किया कि अब तक छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं और सैकड़ों यात्री अभी भी बीएलए के कब्जे में हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेती है.

Advertisement

बीएलए ने आगे कहा कि ये ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और बीएलए की स्पेशल यूनिट फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. किसी भी सैन्य कार्रवाई को समान रूप से जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा.

'एयरस्ट्राइक नहीं रुकी तो...'

इसके अलावा बीएलए ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि एयर स्ट्राइक तुरंत नहीं रुकी तो अगले एक घंटे के अंदर सभी 100 से ज्यादा बंधकों को मार दिया जाएगा. पाकिस्तानी राज्य के सामने एक महत्वपूर्ण फैसला है या तो वह हवाई हमलों को रोककर सुरक्षित रिहाई के लिए बातचीत करे या फिर अपने 100 से अधिक सैनिकों को मौत के घाट उतारने का जोखिम उठाए.

बीएलए का दावा है कि पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आईएसआई और एटीएफ के सभी कर्मी - जो पंजाब में छुट्टी पर हैं. उन्हें बंधक बनाया गया है. महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया गया है.

BLA ने पाक के ग्राउंड फोर्स को खदेड़ा

पाकिस्तानी ग्राउंड फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की कोशिश की, लेकिन BLA के लड़ाकों ने उन्हें खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा और वो ट्रेन पर नियंत्रण पाने में फेल हो गए. 

Advertisement

'सुबह 9 बजे क्वेटा से निकली थी ट्रेन'

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. ये ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी.

आपको बता दें कि ये घटना तेज होते बलूच विद्रोह को उजागर करती है, क्योंकि बीएलए लगातार रणनीतिक परिसंपत्तियों और उच्च-स्तरीय सैन्य कर्मियों को निशाना बना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement