Advertisement

वॉशिंगटन मेट्रो स्टेशन पर धमाके के बाद इमरजेंसी, अभी तक कोई हताहत नहीं

वॉशिंगटन डीसी में टेनलेटाउन मेट्रो स्टेशन पर रविवार तड़के धमाका और आग लगने के बाद इसे खाली करा लिया गया. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया.

धमाके के बाद खाली कराया गया मेट्रो स्टेशन धमाके के बाद खाली कराया गया मेट्रो स्टेशन
मोनिका शर्मा
  • वॉशिंगटन,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

वॉशिंगटन डीसी में टेनलेटाउन मेट्रो स्टेशन पर रविवार तड़के धमाका और आग लगने के बाद इसे खाली करा लिया गया. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया.

मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटें देखी गईं. इस घटना के बाद मेट्रो की रेड लाइन के कई स्टेशन बंद कर दिए गए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तस्वीरें भी अपलोड की हैं, जिनमें कई इमरजेंसी गाड़ियां और स्ट्रेचर नजर आ रहे हैं. लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

डीसी फायर एंड इएमएस ने ट्वीट करके बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फ्रेंडशिप हाइट्स और टेनलेटाउन/एयू स्टेशनों के बीच अब भी धुएं की लपटें उठ रही हैं.

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने एलबरमार्ले स्ट्रीट और विस्कोंसिन एवेन्यू के बीच के इलाके की घेराबंदी कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement