Advertisement

PAK: लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, दो की मौत, 15 जख्मी

पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका हुआ. इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए. खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था.

लाहौर धमाका लाहौर धमाका
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका
  • आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूटे

पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका हुआ. जियो न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए. खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था. रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है.

Advertisement

इसी इलाके में हाफिज का घर है, अभी एजेंसियां इस बात की पुष्टी नहीं कर रही हैं कि धमाका हाफिज के घर को ही निशाना बनाकर किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद इन दिनों जेल में बंद है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था, आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. बचाव अधिकारियों का कहना है कि 17 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है.

जिन्ना अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायलों को यहां लाया जा रहा है, हमने लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने को कहा है, साथ ही चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. हालांकि अभी तक विस्फोट की प्रकृति का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

एक चश्मदीद ने जियो न्यूज को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने घर के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिसमें धमाका हुआ. पुलिस ने आगे की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है, जबकि यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धमाका जिस इलाके में हुआ है, वहां काफी भीड़भाड़ रहती है.

घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने पुलिस महानिरीक्षक से विस्फोट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. ट्विटर पर पंजाब सरकार ने घोषणा की कि सीएम ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं, घायलों के इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने को कहा गया है.

इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस फुटेज में सड़क के अंदर से ब्लास्ट होता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से गैस पाइपलाइन गया हुआ था. हालांकि अभी कंफर्म नहीं है कि पाइपलाइन में ही ब्लास्ट हुआ या फिर किसी बम का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement