Advertisement

पाकिस्तान में बम धमाका, दो बच्चों की मौत, 7 पुलिसकर्मी समेत 16 लोग घायल

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को एक बम विस्फोट हुआ है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. घायलों में सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हमला रिमोट कंट्रोल वाला बम से किया गया है. बम को मोटरसाइकिल में फिट किया गया था, जो दक्षिणी पाकिस्तान के पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास फट गया.

पाकिस्तान में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर) पाकिस्तान में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को एक बम विस्फोट हुआ है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. घायलों में सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हमला रिमोट कंट्रोल वाला बम से किया गया है. बम को मोटरसाइकिल में फिट किया गया था, जो दक्षिणी पाकिस्तान के पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास फट गया.

Advertisement

हमले के मद्देनजर, पाकिस्तान आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल की जांच करने के लिए तैनात किया गया है. हालांकि किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संकेत हैं कि यह क्षेत्र में नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले अलगाववादी समूहों की बढ़ती हिंसा से जुड़ा हो सकता है.

मारे गए बच्चों को बताया शहीद

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए बच्चों को शहीद बताया और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनपर कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए बच्चों को शहीद बताया और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनपर कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Advertisement

बाइक में फिट किया गया था विस्फोटक

एक पुलिस अधिकारी मुजीब-उर-रहमान ने बताया, "विस्फोटक को मोटरसाइकिल में लगाया गया था, जो कि क्षेत्र में पार्क थी." पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि "आतंकवादी अपने नापाक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निर्दोष और मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement