Advertisement

चीन में एक गैस प्लांट में धमाका, 2 की मौत, 12 लापता

चीन में एक गैस प्लांट में धमाका हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

चीन में एक गैस प्लांट में धमाका हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता हो गए हैं. चीनी मीडिया मुताबिक ये धमाका इतनी तेज था कि करीब तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. ये धमाका हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया शहर में हुआ है.

चीनी मीडिया के मुताबिक ये धमाका हेनान कोल गैस ग्रुप फैक्ट्री की एयर सेपरेशन यूनिट में हुआ. सभी तरह के प्रोडक्शन प्लांट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

Advertisement

जनवरी में भी हुआ था धमाका

इससे पहले चीन में इसी साल 25 जनवरी को धमाका हुआ था. यहां पर सिलसिलेवार 20 धमाके हुए थे. ये धमाके पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत के चांगचुन स्थित वांडा शोपिंग प्लाजा में हुआ. चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की खबर के मुताबिक ये धमाके दोपहर बाद 3:20 बजे वांडा शोपिंग प्लाजा की 30वीं मंजिल में हुए.

बीजिंग यूथ डेली से बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि उसने वांडा प्लाजा के नजदीक 20 धमाकों की आवाज सुनी. इस धमाके में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है इस घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें धमाके के बाद घटनास्थल से लोगों को भागते और चीखते-चिल्लाते देखा गया. आपको बता दें कि वांडा प्लाजा गगनचुंबी इमारत है, जो जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में स्थित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement