Advertisement

म्यांमार से दूसरे देश भाग रहे रोहिंग्याओं को ले जा रही नाव पलटी, 16 की मौत

16 रोहिंग्या की नाव पलटने से मौत हो गई है. सभी दूसरे देशों में शरण के लिए जा रहे थे. दुर्घटना में 35 लोग जीवित बचे हैं और चार लोग लापता हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • बैंकॉक,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • 700,000 से अधिक ने छोड़ा देश
  • सुरक्षा बलों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप 

म्यांमार से दूसरे देशों में शरण के लिए जा रहे 16 रोहिंग्याओं की नाव पलटने से मौत हो गई है. ये घटना तब हुई जब नाव तूफान में फंसकर पलट गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक म्यांमार के दक्षिण-पश्चिमी तट पर शनिवार को हुई इस दुर्घटना में 35 लोग जीवित बचे हैं और चार लोग लापता हैं. यूएन की शरणार्थी एजेंसी UNHCR ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया.

Advertisement

700,000 से अधिक ने देश छोड़ा
मालूम हो कि नाव पिछले गुरुवार को पश्चिमी राज्य राखीन से रवाना हुई और म्यांमार के दक्षिण-पश्चिमी तट पर अय्यरवाडी क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से पलट गई. म्यांमार में रोहिंग्याओं को लंबे समय से सताया जा रहा है. राखीन राज्य में रोहिंग्याओं विद्रोही समूह के हमले के बाद म्यांमार की सेना के क्रूर आतंकवाद विरोधी अभियान से बचने के लिए अगस्त 2017 से 700,000 से अधिक रोहिंग्या देश छोड़कर पड़ोसी देश बांग्लादेश चले गए हैं.

सुरक्षा बलों पर सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप 
म्यांमार की सरकार ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है जिनमें कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने सामूहिक बलात्कार और हत्याएं कीं और हजारों घरों को जला दिया. लेकिन अमेरिकी सरकार ने हाल ही में इसे सेना द्वारा किए गए नरसंहार बताया. बांग्लादेश में भीड़-भाड़ वाले शरणार्थी शिविरों में रहने वाले लोगों के साथ, म्यांमार में 100,000 से अधिक रोहिंग्या बचे हैं, जो अवैध विस्थापन शिविरों में कैद हैं.

Advertisement

इंडोनेशिया के मुस्लिम-बहुल देश जा रहे
दोनों देशों के शिविरों से रोहिंग्या के समूह बेहतर जीवन की तलाश के लिए मलेशिया और इंडोनेशिया के मुस्लिम-बहुल देशों में जा रहे हैं. यूएनएचसीआर के बयान में कहा गया है कि लगभग 630 रोहिंग्या ने जनवरी से मई 2022 तक बंगाल की खाड़ी में समुद्री यात्रा का प्रयास किया है.

अय्यरवाडी क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि दो युवा लड़कों सहित 16 शव म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून से लगभग 300 किलोमीटर (180 मील) पश्चिम में पाथेन टाउनशिप के पास बरामद किए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement