Advertisement

रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी ने बर्लिन में रूसी दूतावास में 5 घंटे लाइन में लगकर किया वोट, बैलेट पेपर पर लिखा अपने स्वर्गीय पति का नाम

यूलिया नवलनी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित रूसी दूतावास में अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं. हालांकि, इस बात का भी जोखिम था कि उन्हें वहां गिरफ्तार भी किया जा सकता था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वोटिंग के लिए बर्लिन में रूसी दूतावास गईं.

व्लादिमीर पुतिन (File Photo) व्लादिमीर पुतिन (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर व्लादिमीर पुतिन ने 88 प्रतिशत वोटों के साथ एक बार फिर जीत दर्ज की है. पुतिन का राष्ट्रपति के तौर पर यह पांचवा कार्यकाल होगा. हाल ही में रूस के अंदर हुए राष्ट्रपति चुनावों में एलेक्सी नवलनी की विधवा यूलिया नवलनी ने भी वोटिंग की. इस दौरान वे पांच घंटे तक लाइन में लगी रहीं. मतपत्र से किए गए मतदान के दौरान नवलनी की विधवा यूलिया ने उसमें अपने मारे गए पति का नाम लिखा. 

Advertisement

बता दें कि यूलिया नवलनी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित रूसी दूतावास में अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं. हालांकि, इस बात का भी जोखिम था कि उन्हें वहां गिरफ्तार भी किया जा सकता था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वोटिंग के लिए बर्लिन में रूसी दूतावास गईं. 

प्रदर्शन में भी शामिल हुईं यूलिया

रूस में चुनाव के दिन बर्लिन में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर यूलिया (47) ने अपने आंसू पोछते हुए कहा,'मैंने अपने वोट में नवलनी का नाम लिखा था. 47 वर्षीय यूलिया ने 'नून अगेंस्ट पुतिन' नामक अभियान में भाग लिया.' प्रदर्शन के दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

यूलिया ने पुतिन को बताया गैंगस्टर

रूसी नागरिकों और अपने समर्थकों को दिए अपने संदेश में यूलिया ने कहा कि बहादुर बनो, जल्द ही एक दिन हम जीतेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास पुतिन के लिए कोई संदेश है, तो उन्होंने कहा कि कृपया उनसे या किसी से भी पुतिन के लिए संदेश ना मांगा जाए. पुतिन के साथ कोई बातचीत नहीं की जा सकती है, क्योंकि वह एक हत्यारे और गैंगस्टर हैं.

Advertisement

सभी प्रतिद्वंद्वी हो गए हैं लापता

यूलिया ने दावा किया कि पुतिन अब कम से कम 2030 तक सत्ता में बने रहेंगे. बता दें कि रूस में हुआ तीन दिवसीय चुनाव बेहद नियंत्रित माहौल में संपन्न हुआ. रूस में यूक्रेन युद्ध के लिए व्लादिमीर पुतिन की सार्वजनिक आलोचना की अनुमति नहीं है. पुतिन के सबसे कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी की पिछले महीने आर्कटिक जेल में मौत हो गई थी. उनके अन्य आलोचक या तो जेल में हैं या निर्वासन में हैं. 71 वर्षीय पुतिन के सामने तीन प्रतिद्वंद्वियों ने चुनाव लड़ा, जो क्रेमलिन के करीबी बताए जाते हैं. तीनों ने उनके 24 साल के शासन या दो साल पहले यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान शुरू करने के फैसले की आलोचना से परहेज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement