
ब्राजील में अमेजन के जंगलों में 15 दिनों से भयंकर आग लगी है. अधिकारियों के मुताबिक, आग की लपटें बीते दो सप्ताह से लगातार बढ़ रही है. इस आग को बुझाने के लिए ग्लोबल सुपरटैंकर सर्विसेज का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे बोलिविया से मंगवाया गया है. इस सुपरटैंकर के माध्यम से आज (शुक्रवार) से आग बुझाने का काम शुरू होगा.
इस सुपरटैंकर का नाम 'बोइंग 747' विमान है, जो लगभग 20000 गैलन पानी ले जा सकता है. इस सुपरटैंकर को विशाल जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए जाना जाता है. इस बोइंग 747 विमान से उड़ान भरकर वन्यजीवों पर पानी छोड़ा जा सकता है. ये सुपरटैंकर दुनिया के किसी भी अन्य विमान की तुलना में अधिक पानी ले जा सकता है. ये सुपरटैंकर 100 एयर टैंकरों के बराबर 115, 000 लीटर पानी के साथ उड़ान भरने में सक्षम है.
बोलिविया के राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने बुधवार को ऐलान किया कि बोलीविया ने अमेजन के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सुपरटैंकर 'बोइंग 747' विमान को अनुबंधित किया है जो अमेजन के विशाल जंगलों की आग को बुझाने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि दुनिया के इस सबसे बड़े टैंकर से आग बुझाने का काम शुक्रवार से शुरू किया जाएगा.
वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो आग लगने की इस घटना के लिए एनजीओ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि ग्रीन ग्रुप्स ने मेरी सरकार को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है. उन्होंने ने आशंका जताई है कि ग्रीन ग्रुप्स ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि उनकी सरकार ने उनकी फंडिंग कम कर दी है.
ब्राजील की स्पेस एजेंसी द नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के मुताबिक, इस साल अमेजन में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं हुई हैं. एजेंसी का कहना है कि जनवरी से अगस्त के बीच करीब 73 हजार आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राजील में जंगलों की कटाई के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं.
बता दें कि ब्राजील के अमेजन के जंगलों को 'दुनिया का फेफड़ा' कहा जाता है. यहां की ग्रीनरी (हरियाली) से पूरी दुनिया को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलता है.