Advertisement

पोलैंड-ग्रीस फ्लाइट में बम की खबर, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई विमान की जांच

पोलैंड से ग्रीस जा रही रायनियर की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. इस विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक युद्धक विमानों को तैनात किया गया. इस विमान की जांच की जा रही है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में रविवार को बम होने की सूचना मिली है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. ग्रीक रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से जानकारी दी है. इस विमान में 190 से ज्यादा यात्री सवार थे. 

रायनियर का ये विमान ग्रीस जा रहा था. बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. आनन-फानन में क्रू से संपर्क किया गया. विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक युद्धक विमानों को तैनात किया गया. विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया. अब उसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उत्तर मैसेडोनिया से ग्रीक हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही विमान के साथ दो एफ-16 जेट विमानों ने उड़ान भरी. बोइंग 737 को पहले हंगेरियन युद्धक विमानों द्वारा एस्कॉर्ट किया गया था. विमान को आखिरकार एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अलग इलाके में उतारा गया, जो लगभग 2.5 घंटे की देरी से चल रही थी.

ग्रीक पुलिस प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. विमान की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर्स समेत 190 लोग सवार थे. यात्रियों के बाद विमान की जांच की गई है. पूरी तरह जांच हो जाने के बाद ही विमान को आगे उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement