Advertisement

कपल ने पहना रूस- यूक्रेन का झंडा, फिर लगे गले...जानें Viral फोटो की सच्‍चाई

Russia Ukraine Couple Viral Photo: वैसे ये वायरल तस्वीर करीब 3 साल पुरानी है, तीन साल पहले भी ये वायरल हुई थी. इस फोटो में जो लड़की दिख रही है उसका नाम जुलियाना है. फोटो पोलैंड का है.

शशि थरूर ने किया है फोटो ट्वीट शशि थरूर ने किया है फोटो ट्वीट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • 2019 का फोटो हुआ वायरल
  • शशि थरूर ने भी किया फोटो शेयर

Shashi Tharoor Tweet on Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) छिड़ा हुआ है. इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें लड़के ने यूक्रेन (Ukraine Flag) तो लड़की ने रूस का झंडा (Russia Flag) पहना हुआ है.

दोनों ही लोग फोटो में गले लगे हुए हैं. जिस कारण ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस फोटो को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शेयर किया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मार्मिक: यूक्रेन के झंडे में लिपटा शख्‍स  रूसी झंडा पहने महिला को गले लगा रहा है. आइए हम प्रेम, शांति और सह-अस्तित्व के जीतने की उम्‍मीद युद्ध और संघर्ष के खिलाफ करें.'  

Poignant: A man draped in the Ukrainian flag embraces a woman wearing the Russian flag. Let us hope love, peace & co-existence triumph over war & conflict. pic.twitter.com/WTwSOBgIFK

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 25, 2022

शशि थरूर का ये  ट्वीट अब वायरल हो गया है. इस पर 1 हजार से ज्‍यादा लोग अब तक हजारों लोगों कमेंट कर चुके हैं. वहीं कई दूसरे यूजर्स ने भी इस फोटो को शेयर किया है. 

A picture is worth a thousand words!#StopWar #Ukraine #Russia #NATO #Putin #worldwar3 #WWIII #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/Ly3W6Xj0Sw

— Rajat Nagpal (@RajatNagpal07) February 24, 2022

Advertisement

Love not war 💔 #Ukraine #Russia pic.twitter.com/ZH5M5YlTSD

— Roger (@starkfithl) February 24, 2022

क्‍या है इस फोटो की हकीकत 
रूस और यूक्रेन युद्ध के मैदान में एक दूसरे से भिड़े हुए हैं, वहीं इस फोटो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि ये फोटो 3 साल पुराना है. वाशिंगटन पोस्‍ट की खबर के अनुसार, इस फोटो में जो महिला दिख रही हैं. वह जूलियाना कुजनेत्‍सोवा (Juliana Kuznetsova) हैं. जूलियाना इस फोटो में अपने मंगेतर के साथ पोलैंड में एक कॉन्‍सर्ट में हैं.

ये फोटो साल 2019 का है. इससे पहले 2014 में भी रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. तब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. वैसे ये फोटो इंस्‍टाग्राम पर भी साल 2019 में शेयर की गई थी और वायरल हुई थी. 

वहीं दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध के हालात को देखते हुए अब रूस ने यूक्रेन से कहा कि वह सरेंडर करे. इसके साथ ही बातचीत का भी प्रस्‍ताव भेजा गया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement